आजकल अलिसा खान किसी के साथ जुगलबंदी में काफी मस्त नज़र आ रही हैं। दरअसल अलिसा खान मुम्बई के स्टील उद्द्योगपति के बेटे के साथ में डेट कर रही हैं।
आफ़ताब नाम के इस शख्स ने अलिसा खान की रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है।
वैसे तो अलिसा अपने आने वाले सीरियल सीबीआई में व्यस्त हैं लेकिन फ्री होते ही वो अपने आफ़ताब के साथ नज़र आती हैं। इतना ही नहीं अलिसा ने आफ़ताब की फोटो को अपने व्हाट्सअप की डीपी बनाया हुआ है।
आपको बता दें कि आफ़ताब मुम्बई के स्टील व्यापारी के बेटे हैं जिनके साथ आजकल अलिसा खान नज़र आ रही हैं। लगता है आफ़ताब और अलिसा की जुगलबंदी काफी मैच कर रही है। तभी तो ये दोनों एक दूसरे के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं और अपने प्यार के पेच एक दूसरे के साथ भिड़ा रहे हैं।
अलिसा खान के मुताबिक वो अपनी पुरानी जिंदगी को भूल इस नयी मिली जिंदगी के साथ खुश हैं और वो अपने काम को और आगे बढ़ाना चाहती हैं।
अलिसा खान डाइवोर्स होने की वजह से काफी दुखी नज़र आ रही थीं, प्यार में मिले धोखे से वो उबर नहीं पा रही थीं लेकिन अलिसा खान ने अपने को सँभालते हुए दोबारा बॉलीवुड में अपना कदम रखा और टीवी सीरियल से अपनी शुरुआत की। इनका ये टीवी सीरियल दुरदर्शन पर हर शनिवार रविवार प्रकाशित होगा जिसके प्रोमो भी जबरदस्त चल रहे हैं।
इसके अलावा अलिसा खान 10 मई को हुए एक फैशन शो मिस एंड मिसेज डेब्यूट टिअरा जज भी बनीं। जिसे उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया
“Bollywood Celebrity Alisa Khan Became an Outstanding JURY/Judge at Miss & Mrs. Debut Tiara 2017”
***
Entertainment Desk
Bollywood Masala
Khabar 24 Express