
Manish Kumar Ankur | Exclusive Report | Nagpur : जिले के कापसी खुर्द जिला परिषद सर्कल के अंतर्गत हुडकेश्वर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन भाजपा के लिए शक्ति प्रदर्शन साबित हुआ। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री व नागपुर-अमरावती के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज की और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा।
बावनकुले ने कहा कि आज जनता कांग्रेस और अन्य दलों की वादाखिलाफी से निराश हो चुकी है। देश और प्रदेश में भाजपा की नीतियों पर भरोसा जताते हुए लोग बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, और अब हर कार्यकर्ता को “सबका साथ, सबका विकास” के मंत्र को धरातल पर उतारना है।

इस मौके पर बावनकुले ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से आए कई कार्यकर्ताओं का भाजपा में स्वागत किया और कहा कि यह जुड़ाव सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक कदम है।
कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी बावनकुले के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे आने वाले चुनावों में भाजपा को और मजबूत करेंगे।
इस दौरान पूर्व विधायक टेकचंद सावरकर, भाजपा नागपुर जिला महामंत्री अनिल निधान, महामंत्री अजय बोढारे, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर राऊत सहित अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे
और अंत में:
हुडकेश्वर का यह भाजपा कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन न सिर्फ पार्टी संगठन को मजबूती देने वाला रहा, बल्कि चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में भाजपा की जमीनी पकड़ को और मजबूत करने का प्रमाण भी बना।
रिपोर्ट : मनीष कुमार अंकुर, खबर 24 एक्सप्रेस, नागपुर
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express