देश के बड़े उद्योगपति रहे अनिल अंबानी (Anil Ambani) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ताबड़तोड़ CBI Raid और ED Action ने हलचल मचा दी है। आरोप है कि अनिल अंबानी ग्रुप से जुड़ी कंपनियों ने बैंकों से लिए गए हजारों करोड़ रुपये के लोन में धांधली की। इसी बैंक Fraud की जांच में CBI और ED की रेड लगातार तेज हो रही है।
लेकिन… असली सवाल यहीं से शुरू होता है – क्या ये कार्रवाई सिर्फ Bank Fraud Case तक सीमित है, या फिर इसकी असली वजह Rafale Deal Controversy है?

CBI–ED की छापेमारी और बैंक धोखाधड़ी का मामला
सूत्रों के मुताबिक, CBI ने अनिल अंबानी ग्रुप की कई कंपनियों पर छापा मारा है। आरोप है कि बैंकों से लोन लेकर उसका गलत इस्तेमाल किया गया और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए भारी गड़बड़ी की गई। इसी कड़ी में ED ने भी अपनी जांच तेज कर दी है।
भारत में ऐसे कई बड़े उद्योगपति हैं जिन पर अरबों-खरबों का कर्ज बकाया है। लेकिन उनमें से कई के कर्ज Write Off कर दिए गए या फिर वसूली नाममात्र की हुई। ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है – क्यों सिर्फ अनिल अंबानी ही जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं?
Rafale Deal से जुड़ता विवाद
याद कीजिए, जब Rafale Fighter Jet Deal हुई थी, तब अनिल अंबानी की कंपनी को उसका ऑफसेट पार्टनर बनाया गया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि इस डील में Rafale की कीमत दोगुनी बताई गई और इसमें घोटाले की बू आई। तब से ही ये डील विवादों में रही और मोदी सरकार को लगातार कटघरे में खड़ा किया गया।
अब यही सवाल उठता है – क्या Rafale Deal ही अनिल अंबानी की बर्बादी की असली वजह है?
क्या अनिल अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे वो मोदी सरकार की आंख की किरकिरी बन गए?
क्या सरकार पर लगे आरोपों की आंच अब सीधे अनिल अंबानी पर पड़ रही है?
असली वजह क्या है?
CBI और ED की कार्रवाई साफ तौर पर Bank Fraud Case से जुड़ी दिख रही है। लेकिन राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया में चर्चा तेज है कि शायद इसकी असली जड़ Rafale Deal Controversy में छिपी है।
सच क्या है, ये आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है
“क्या अनिल अंबानी पर हो रही कार्रवाई सिर्फ बैंक धोखाधड़ी की वजह से है… या Rafale Deal से सरकार की नाराजगी की असली कहानी छिपी हुई है?“
जनता से सवाल
इस पूरे मामले ने एक बार फिर देश की राजनीति और उद्योग जगत को हिला दिया है। अब सवाल आपके लिए –
आप क्या सोचते हैं? क्या Anil Ambani पर CBI–ED की कार्रवाई सही दिशा में है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है?
कमेंट में अपनी राय जरूर दें और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Exclusive Story : Khabar 24 Express
.
.
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express
