Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Crime / Jhansi में रचना हत्याकांड में आई ये बड़ी खबर, 7 टुकड़े और पूर्व प्रधान का कनेक्शन… प्रेमिका के मर्डर की इनसाइड स्टोरी

Jhansi में रचना हत्याकांड में आई ये बड़ी खबर, 7 टुकड़े और पूर्व प्रधान का कनेक्शन… प्रेमिका के मर्डर की इनसाइड स्टोरी

Jhansi में Rachna के Case में बड़ा Update शादी की जिद्द और

Report Zishan Alam | Khabar 24 Express : झांसी से निकली है एक ऐसी दहला देने वाली कहानी… जिसमें प्यार था, धोखा था, जिस्मानी रिश्ते थे और फिर आई खौफनाक मौत।
कहानी है मध्यप्रदेश की रचना यादव की… जिसने दो शादियों और कई विवादों के बाद अपने प्रेमी, यूपी के टोड़ी फतेहपुर के पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल के साथ नए रिश्ते की शुरुआत की थी। लेकिन रचना की यही चाहत उसकी मौत का कारण बन गई।

रचना संजय पर शादी का दबाव बना रही थी… जबकि संजय पहले से शादीशुदा था और उसके दो बेटे भी थे। दबाव बढ़ा तो संजय ने प्रेमिका को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

9 अगस्त की रात… संजय ने अपने ही भतीजे संदीप और दोस्त प्रदीप के साथ मिलकर रचना का गला घोंट दिया। और इसके बाद जो किया, उसने सबको हिला दिया…

रचना की लाश के 7 टुकड़े कर दिए गए। दो बोरियों में भरकर खेत के कुएं में फेंक दिया गया। इतना ही नहीं, पहचान मिटाने के लिए उसका सिर और पैर तक अलग कर लखेरी नदी में फेंक दिए।

13 अगस्त को खेत से जब बोरी बरामद हुई, तो उसमें से इंसानी शरीर के टुकड़े निकले। पुलिस के होश उड़ गए। 10 टीमें लगीं इस गुत्थी को सुलझाने में। सात दिन की मशक्कत के बाद शक की सुई संजय पटेल पर गई।

गांववालों और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने संजय को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई कबूल की। उसने कहा –
“हाँ… मैंने ही रचना को मारा है, क्योंकि वो शादी के लिए ज़िद कर रही थी।”

पुलिस ने संजय और उसके भतीजे संदीप को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा साथी प्रदीप अभी फरार है। उस पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है।

रचना की ज़िंदगी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी। पहली शादी टूटी, फिर दूसरा रिश्ता बना, विवाद बढ़े, केस दर्ज हुए और आखिर में उसका भरोसा गलत इंसान पर जाकर टूटा… जिसने उसे मौत के टुकड़ों में बदल दिया।

इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने पर पुलिस टीम को 90 हज़ार रुपये इनाम मिला। लेकिन रचना की मौत ने एक बार फिर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है — कि जब प्यार में धोखा और लालच जुड़ जाए, तो उसका अंजाम कितना खौफनाक हो सकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट : जीशान आलम, झांसी


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

सपा WhatsApp ग्रुप में हड़कंप! ‘Riya Live’ नाम से फैली सनसनी, हापुड़ से लखनऊ तक मचा बवाल

सपा WhatsApp ग्रुप में हड़कंप! ‘Riya Live’ नाम से फैली सनसनी, हापुड़ से लखनऊ तक मचा बवाल

Leave a Reply