Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / खबरें / सौसर में एक युवक ने महिला से की छेड़छाड़ ।

सौसर में एक युवक ने महिला से की छेड़छाड़ ।

छिंदवाड़ा के सौसर में महिला को छेड़ने का मामला सामने आया है , महिला के चिल्लाने से लड़का भाग निकला स्थानीय लोगों की मदद से लड़के को पकड़ लिया गया .. 100 नंबर पर कॉल करके पोलीस को बुलाया गया , लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया गया । बताया गया है कि जब महिला अपना काम करके घर की तरफ लौट रही थी उसी समय अज्ञात युवक ने आकर उस महिला से छेड़खानी की , महिला के शोर मचाने पर वह लड़का भाग निकला कुछ स्थानीय लोगों द्वारा उसको धर पकड़ कर दबोच लिया गया ।

बताया जा रहा है कि लड़के का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है । किंतु लोगों का कहना है कि उसको पागलखाने पहुंचा दिया जाए अन्यथा आगे और घटना हो सकती है । पुलिस को बुला कर उसको उनके हवाले कर दिया पुलिस ने उस महिला को भी पुलिस थाने बुलाकर उनसे जानकारी ली तथा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।

REPORT : KHABAR 24 EXPRESS

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply