दिल्ली एनसीआर वालों के लिए थोड़ी राहत की ख़बर है। यहाँ धुंध में बादल छटने लगे हैं। इसके अलावा 14 नवंबर को बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।
बात दें कि दिल्ली एनसीआर की हवा इतनी जहरीली हो गयी थी कि सांस लेना दूभर था। लेकिन अब धीरे-धीरे स्मॉग घटनईं लगा है। अगर 14-15 नवंबर को बारिश हो जाती है तो ये दिल्ली वालों के लिए सबसे बड़ी राहत की ख़बर होगी।
बात दें कि रविवार को भी दिल्ली में स्मॉग का असर बरकरार रहा। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम में आद्रता 98 प्रतिशत दर्ज की गई जिससे स्मॉग का स्तर और बढ़ गया। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से घना स्मॉग छाया हुआ है जिससे प्रशासन आपात उपायों को अपनाने के लिए मजबूर हुआ है। सरकार ने निर्माण कार्य और ईंट के भट्ठे को भी बंद कर दिया है ताकि वायु प्रदूषण और न बढ़े।
दिल्ली सरकार ने सोमवार से ऑड-ईवन नियम शुरू करने की भी घोषणा की थी, लेकिन एनजीटी ने इस पर सवाल उठाते हुए इसे लागू करने के लिए कुछ शर्तें रख दी जिस कारण दिल्ली सरकार को फैसला वापस लेना पड़ा।