बाबा की सबसे बड़ी राजदार बाबा की बेटी उर्फ हनीप्रीत कौर उर्फ प्रियंका उर्फ हनी अपनी गिरफ्तारी के डर से नेपाल भाग गई है। आपको बता दें कि पुलिस ने बाबा की कथित बेटी और डेरा के प्रवक्ता आदित्य इन्सां के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ है।
डेरा प्रमुख को अपनी दो पूर्व शिष्याओं के दुष्कर्म मामले में 20 साल कैद की सजा हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने उन्हें देश छोडक़र फरार होने से रोकने के लिए नोटिस जारी किया है।
हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस की टीम ने नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में भी दबिश दी है। पुलिस को आशंका है कि हनीप्रीत नेपाल भाग सकती है। दरअसल, डेरा हिंसा मामले में पुलिस इन लोगों से पूछताछ करना चाहती है, लेकिन इन लोगों का कोई अता-पता नहीं है। यहां तक कि सिरसा में भी ये लोग नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस जल्द ही हनीप्रीत को गिरफ्तार कर सकती है। हनीप्रीत के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है।
डेरा प्रमुख को हेलीकॉप्टर से पंचकूला से रोहतक ले जाने तक हनीप्रीत सिंह उनके साथ थी। इसके बाद डेरा प्रमुख को रोहतक के पास सुनारिया जेल में रखा गया था। हनीप्रीत को 25 अगस्त की शाम रोहतक के जाने के बाद से नहीं देखा गया है। हनीप्रीत पर कोर्ट के फैसले के बाद डेरा चीफ राम रहीम को भगाने की साजिश रचने का आरोप है। वहीं, आदित्य इन्सां पर चार अन्य लोगों के साथ देशद्रोह, हिंसा भडक़ाने के मामले में मामला दर्ज किया गया है।