बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ़ तेज़ शुरआत की जिसकी वजह से वो 264 रन बनाने में सफ़ल रहा लेकिन एक बार तो ऐसा लग रहा था कि स्कोर 300 के पार जायेगा लेकिन भारत की तरफ से केदार जाधव ने सधी हुई गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके।
भुवनेश्वर कुमार के पहले ही ओवर में 1 विकेट झटकने के बाद ऐसा लगा कि बांग्लादेश मुश्किल से 200 रन बना पायेगी लेकिन तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े। इकबाल ने गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। मुश्फिकुर ने 85 गेंदों में 4 चौकों की बदौलत 61 रन जोड़े।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 264 रन बनाए। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 265 रन बनाने होंगे। एक समय पर 300 की ओर बढ़ रहे बांग्लादेश पर केदार जाधव ने लगाम लगाई।
बांग्लादेश ने पहले ही ओवर में सौम्य सरकार का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सब्बीर रहमान भी जल्द ही लौट गए।
भारत के लिए केदार जाधव ने 6 ओर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए। भुवनेश्वर ने अपने 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह ने 40 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में डाले। जाडेजा को भी 1 सफलता मिली। अश्विन को एक भी सफलता नहीं मिली। पांड्या खासे महंगे साबित हुए।