Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Chandrashekhar Bawankule ने दी संजय राउत को करारा जवाब, कहा ‘मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया’

Chandrashekhar Bawankule ने दी संजय राउत को करारा जवाब, कहा ‘मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया’

Manish Kumar Ankur | नागपुर | रिपोर्ट – खबर 24 एक्सप्रेस

महाराष्ट्र के रेवेन्यू मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने हालिया बयान को लेकर उठे विवाद पर सफाई देते हुए शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत को करारा जवाब दिया है। बावनकुले ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पार्टी के संगठनात्मक कामकाज और व्हाट्सएप ग्रुप्स के समन्वय को लेकर बात की थी, न कि किसी के फोन ट्रैक करने की।

बावनकुले ने कहा, “संजय राउत को बोलने की आदत है। वे हर बात को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं ताकि मीडिया में चर्चा हो। मैंने केवल इतना कहा था कि बीजेपी के हर बूथ का एक व्हाट्सएप ग्रुप है, जो पार्टी के वार रूम से जुड़ा हुआ है। हमारा उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार के कार्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे।”


‘पार्टी की निगरानी नहीं, संगठनात्मक मजबूती की बात की थी’

बावनकुले ने साफ किया कि पार्टी वर्कर्स के फोन या चैट मॉनिटर करने जैसी बात पूरी तरह भ्रम फैलाने वाली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के वार रूम का काम सिर्फ संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा और संवाद को मजबूत बनाना है।

“कभी-कभी कुछ कार्यकर्ता नेगेटिव पोस्ट डाल देते हैं, जिससे गलतफहमी पैदा होती है। इसलिए हम उस पर चर्चा करते हैं, ताकि समाधान निकले। यह किसी की जासूसी नहीं, बल्कि संगठन में अनुशासन और संवाद का हिस्सा है।” – बावनकुले ने कहा।


संजय राउत को खरी नसीहत – ‘यह चुनाव गांव के विकास का है, विद्रोह का नहीं’

नागपुर में मीडिया से बातचीत में बावनकुले ने कहा कि आगामी स्थानीय स्वराज संस्था चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि कोई बागी रुख अपनाता है, तो पार्टी के बड़े नेताओं के दरवाज़े उनके लिए पांच साल तक बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा, “यह विद्रोह का चुनाव नहीं, बल्कि गांव के विकास की राजनीति का चुनाव है। हमें नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में विकास का संदेश घर-घर पहुंचाना है।”


चंद्रशेखर बावनकुले का फोकस – ‘डिसिप्लिन और डेवलपमेंट’

भाजपा के रेवेन्यू मंत्री Chandrashekhar Bawankule का यह बयान स्पष्ट करता है कि पार्टी संगठनात्मक अनुशासन को प्राथमिकता दे रही है। महाराष्ट्र बीजेपी में बावनकुले की छवि एक संगठक, अनुशासनप्रिय और व्यवहारिक नेता के रूप में जानी जाती है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बावनकुले ने जिस तरह से बयान को स्पष्ट किया और संजय राउत के आरोपों का शांतिपूर्वक जवाब दिया, वह एक परिपक्व राजनीतिक नेतृत्व का उदाहरण है।


और अंत में….विपक्ष का भ्रम, बावनकुले की स्पष्टता

इस पूरे विवाद पर अंतिम तौर पर कहा जा सकता है कि Chandrashekhar Bawankule का बयान पार्टी संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में अनुशासन बनाए रखने की दिशा में था। संजय राउत द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद साबित हुए हैं।

बावनकुले के शब्दों में “हमारा हर कदम जनता के विकास और संगठन की एकजुटता के लिए है, न कि किसी पर नजर रखने के लिए।”

रिपोर्ट : मनीष कुमार अंकुर, नागपुर


Tags:
Chandrashekhar Bawankule, Maharashtra Revenue Minister, BJP Maharashtra, Sanjay Raut News, Chandrashekhar Bawankule Statement, Chandrashekhar Bawankule Nagpur, Chandrashekhar Bawankule Latest News, Chandrashekhar Bawankule BJP Statement


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

महाराष्ट्र में महिला डॉक्टर की आत्महत्या, पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप, हाथ पर लिखा दर्दनाक संदेश

महाराष्ट्र में महिला डॉक्टर की आत्महत्या, पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप, हाथ पर लिखा दर्दनाक संदेश

Leave a Reply