Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Moradabad मदरसे की शर्मनाक हरकत, 13 साल की छात्रा से मांगा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, इनकार पर निकाल दी स्कूल से

Moradabad मदरसे की शर्मनाक हरकत, 13 साल की छात्रा से मांगा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, इनकार पर निकाल दी स्कूल से

मदरसे की शर्मनाक हरकत छात्रा से मांगा Virginity Certificate

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है। शहर के एक मदरसे में 13 साल की छात्रा से “वर्जिनिटी सर्टिफिकेट” मांगा गया। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो बच्ची को स्कूल से निकाल दिया गया और उसकी फीस भी वापस नहीं की गई।

13 वर्षीय छात्रा से मांगा गया Virginity Certificate

मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक मदरसे का है। चंडीगढ़ निवासी पिता ने एसएसपी सतपाल अंतिल को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी इस मदरसे में सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। पिता के अनुसार, साल 2024 में बच्ची का एडमिशन कराया गया था और एडमिशन फीस के तौर पर 35 हजार रुपये जमा किए गए थे। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन गर्मियों की छुट्टियों के बाद जब बेटी स्कूल लौटी, तो प्रिंसिपल और एडमिशन इंचार्ज ने कहा कि पहले मेडिकल करवाओ और वर्जिनिटी सर्टिफिकेट लेकर आओ, तभी आठवीं क्लास में दाखिला मिलेगा।

विरोध करने पर गाली-गलौज और नाम काटा गया

बच्ची की मां ने जब इस अपमानजनक मांग का विरोध किया तो मदरसे के स्टाफ ने गाली-गलौज शुरू कर दी और छात्रा का नाम काट दिया। इतना ही नहीं, फीस भी वापस नहीं की गई और परिवार को जबरन टीसी (Transfer Certificate) थमा दी गई।

पुलिस जांच में जुटी, मामला गंभीर

पीड़ित पिता ने इस पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की है, जिसके बाद पाकबड़ा थाना प्रभारी को जांच सौंपी गई है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, मदरसे प्रबंधन ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है।

सवाल शिक्षा व्यवस्था पर

यह मामला न सिर्फ कानून बल्कि समाज की सोच पर भी सवाल खड़े करता है। क्या किसी स्कूल या मदरसे को इस तरह की अशोभनीय और अमानवीय मांग करने का अधिकार है? क्या शिक्षा के मंदिर अब बच्चियों की गरिमा पर सवाल उठाने का स्थान बनते जा रहे हैं?

सोशल मीडिया पर बढ़ा आक्रोश

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कई यूजर्स ने सवाल उठाया है कि “अगर शिक्षा संस्थानों में ही नाबालिग बच्चियों की अस्मिता पर सवाल उठाए जाएंगे, तो सुरक्षा की उम्मीद कहां से की जाए?”

Khabar 24 Express की राय

ऐसे मामलों में केवल जांच नहीं, बल्कि उदाहरणात्मक सजा जरूरी है, ताकि भविष्य में कोई भी संस्था इस तरह की शर्मनाक हरकत करने की हिम्मत न करे। Nayi Soch, Naya Bharat.


Tags
Moradabad Madarsa News, Moradabad Virginity Certificate Case, Uttar Pradesh Education Controversy, 13-year-old Girl Moradabad, Moradabad Police Investigation, Madarsa Shameful Incident, Khabar 24 Express


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

सपा WhatsApp ग्रुप में हड़कंप! ‘Riya Live’ नाम से फैली सनसनी, हापुड़ से लखनऊ तक मचा बवाल

सपा WhatsApp ग्रुप में हड़कंप! ‘Riya Live’ नाम से फैली सनसनी, हापुड़ से लखनऊ तक मचा बवाल

Leave a Reply