Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / महाराष्ट्र में महिला डॉक्टर की आत्महत्या, पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप, हाथ पर लिखा दर्दनाक संदेश

महाराष्ट्र में महिला डॉक्टर की आत्महत्या, पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप, हाथ पर लिखा दर्दनाक संदेश

Maharashtra में महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत हाथ मिला संदेश

Akash Dhake | Satara News Update | Maharashtra Crime News | Khabar 24 Express Report : महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां फलटन इलाके में गुरुवार देर रात एक महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली

डॉक्टर का शव होटल के कमरे से बरामद हुआ। लेकिन इस मौत ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है, क्योंकि डॉक्टर के हाथ पर लिखा दर्दनाक संदेश सामने आया है जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर पर शारीरिक और मानसिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।


डॉक्टर के हाथ पर लिखा मिला सुसाइड नोट

पुलिस के मुताबिक, मृतक डॉक्टर फलटन सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थीं।
घटनास्थल से मिले संदेश में लिखा था “पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल बडने की वजह से मेरी मौत हुई। उसने मेरे साथ चार बार शारीरिक शोषण किया और पिछले पांच महीने से मानसिक उत्पीड़न किया।”

इस दर्दनाक खुलासे के बाद सतारा पुलिस और प्रशासनिक सिस्टम पर सवाल उठने लगे हैं।


पहले भी की थी शिकायत

जांच में यह बात सामने आई है कि डॉक्टर ने जून महीने में डीएसपी को एक लिखित शिकायत दी थी।
उस शिकायत में उन्होंने फलटन ग्रामीण पुलिस विभाग के तीन अधिकारियों पर शोषण और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। उन्होंने पत्र में लिखा था कि वह भारी तनाव में हैं और न्याय की उम्मीद कर रही हैं।


सरकार ने की त्वरित कार्रवाई

मामले के सामने आने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी इंस्पेक्टर गोपाल बडने को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। वहीं, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने कहा “यह मामला बेहद गंभीर है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर कदम उठाया जाएगा।”


फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल सतारा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी पुलिस अधिकारी फरार बताया जा रहा है, और उसकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। सभी सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि आत्महत्या के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।


सिस्टम पर गंभीर सवाल

यह घटना सिर्फ एक आत्महत्या नहीं, बल्कि उस सिस्टम पर सवाल है जहां एक शिक्षित, सरकारी डॉक्टर को भी न्याय और सुरक्षा नहीं मिल पाई। डॉक्टर के पत्र और संदेश ने यह साफ कर दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था पर अब गंभीर मंथन की जरूरत है।


निष्कर्ष

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या डॉक्टर को न्याय मिलेगा या यह मामला भी फाइलों में दब जाएगा।
यह घटना पूरे राज्य के लिए चेतावनी है कि जब न्याय की गुहार लगाना ही खतरा बन जाए, तो व्यवस्था पर भरोसा कैसे किया जाए।


Khabar 24 Express की अपील

अगर आप चाहते हैं कि ऐसी घटनाओं का सच सामने आए और दोषियों को सजा मिले, तो Khabar 24 Express को फॉलो करें और अपनी राय नीचे कमेंट में लिखें।


Tags:

महिला डॉक्टर आत्महत्या महाराष्ट्र, सतारा डॉक्टर सुसाइड केस, पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल बडने, फलटन महिला डॉक्टर सुसाइड, Maharashtra Doctor Suicide News, Satara Woman Doctor Death, Maharashtra Crime Today, Khabar 24 Express Maharashtra News


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

सपा WhatsApp ग्रुप में हड़कंप! ‘Riya Live’ नाम से फैली सनसनी, हापुड़ से लखनऊ तक मचा बवाल

सपा WhatsApp ग्रुप में हड़कंप! ‘Riya Live’ नाम से फैली सनसनी, हापुड़ से लखनऊ तक मचा बवाल

Leave a Reply