
Kumar Kartikey | Agra News Update | Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के आगरा में रफ्तार ने एक बार फिर चार निर्दोष लोगों की जान ले ली। शुक्रवार देर रात न्यू आगरा थाना क्षेत्र में हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे शहर को हिला दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे की पूरी कहानी
यह हादसा न्यू आगरा थाना से कुछ ही दूरी पर हुआ। जानकारी के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया। सबसे पहले उसने जोमैटो डिलीवरी बॉय भानु (निवासी बोदला) को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे बैठे अन्य लोगों को कुचल दिया। कार करीब 50 मीटर तक घसीटती हुई आगे बढ़ी और अंत में एक दीवार से टकराकर रुक गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोहल्ले में किसी के घर मौत हुई थी और लोग वहीं बैठे थे, तभी अचानक नेक्सन कार भीड़ में घुस गई।
मृतकों और घायलों की पहचान
पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में….
- भानु (जोमैटो डिलीवरी बॉय, निवासी बोदला)
- बबली (40 वर्ष) — जिनके चार बच्चे हैं
- बंटेश (55 वर्ष)
- एक अन्य व्यक्ति, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।
वहीं, तीन घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घायल परिवारों ने इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा भी किया।
पुलिस कार्रवाई और जांच
हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने कई थानों की फोर्स बुलाकर क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और नेक्सन कार को जब्त कर लिया गया है। एसीपी न्यू आगरा ने बताया कि चालक से पूछताछ जारी है। यह जांच की जा रही है कि क्या वह नशे की हालत में था। साथ ही, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे के असली कारणों का पता चल सके।
स्थानीय लोगों में गुस्सा
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड पर अक्सर तेज रफ्तार गाड़ियां चलती हैं लेकिन ट्रैफिक पुलिस की कोई सख्ती नहीं दिखती। लोगों ने मांग की है कि इस इलाके में स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक कैमरे लगाए जाएं ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
Tags
Agra Road Accident, Tata Nexon Accident, Agra News Today, Agra Speeding Car Accident, Uttar Pradesh News, New Agra Thana Accident, Zomato Delivery Boy Death, Agra Breaking News, UP Police, Road Safety in Agra
ब्यूरो रिपोर्ट : कुमार कार्तिकेय, आगरा
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express