Jagdish Teli Report | Pratapgarh/ Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है। प्रतापगढ़ जिले के एसडीएम Chotu Lal Sharma का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वे एक सीएनजी पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। अब मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए SDM Chotu Lal Sharma को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार को भीलवाड़ा के एक CNG पेट्रोल पंप की है। प्रतापगढ़ में तैनात SDM Chotu Lal Sharma अपनी गाड़ी में गैस भरवाने पहुंचे थे। बताया जाता है कि उन्होंने पंप कर्मचारियों से कहा कि उनकी गाड़ी पहले भरी जाए। जब कर्मचारियों ने तय क्रम के अनुसार मना किया, तो SDM Chotu Lal Sharma गुस्से में आ गए और बीच सड़क पर पंप कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया।
पूरा मामला CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसमें SDM Chotu Lal Sharma कर्मचारियों पर रौब झाड़ते और गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। जब कर्मचारियों ने विरोध किया, तो उन्होंने थप्पड़ चला दिया। जवाब में एक कर्मचारी ने भी पलटकर थप्पड़ मार दिया।
वीडियो वायरल, लोगों में गुस्सा
CCTV फुटेज सामने आते ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोग नाराज़गी जताते हुए सवाल उठाने लगे कि “क्या सरकारी अफसर होने का मतलब आम जनता का अपमान करना है?” सोशल मीडिया पर “SDM Chotu Lal Sharma” नाम से हजारों पोस्ट शेयर किए गए, जिनमें लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिया एक्शन
जैसे ही मामला बढ़ा, मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma ने तुरंत संज्ञान लिया और गुरुवार देर रात आदेश जारी कर SDM Chotu Lal Sharma को निलंबित कर दिया। अब जांच पूरी होने तक वे जयपुर स्थित पर्सनल डिपार्टमेंट से अटैच रहेंगे।
पंप कर्मचारियों की गिरफ्तारी और नया विवाद
घटना के बाद पुलिस ने पंप के तीन कर्मचारियों — दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि CCTV फुटेज सामने आने के बाद यह सवाल उठने लगे कि जब थप्पड़ पहले SDM Chotu Lal Sharma ने मारा, तो गिरफ्तारी पंप कर्मचारियों की क्यों हुई?
इस दौरान एक नया मोड़ तब आया जब SDM Chotu Lal Sharma के साथ मौजूद महिला जिन्हें उनकी दूसरी पत्नी बताया जा रहा है, ने आरोप लगाया कि पंप कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र टिप्पणी की। हालांकि फुटेज में ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला।
जनता बनाम प्रशासन का सवाल
यह पूरा मामला अब प्रशासनिक शक्ति के दुरुपयोग और जनता की जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
कई लोगों का कहना है कि “सत्ता का घमंड जनता के कैमरे के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाता।”
और अंत में..
फिलहाल SDM Chotu Lal Sharma को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना प्रशासन के लिए एक चेतावनी बनकर सामने आई है कि जनता अब चुप नहीं बैठती कैमरे में सब कुछ कैद हो जाता है।
ब्यूरो रिपोर्ट : जगदीश तेली, प्रतापगढ़/ भीलवाड़ा राजस्थान
Tags
SDM Chotu Lal Sharma, SDM Chotu Lal Sharma news, Bhilwara SDM case, Rajasthan SDM suspended, Bhajanlal Sharma action, CNG pump incident Rajasthan, Pratapgarh SDM viral video
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express
