छपरा विधानसभा सीट इस बार बिहार की सबसे चर्चित सीटों में शामिल हो गई है। वजह है भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की राजनीति में एंट्री। आरजेडी ने खेसारी लाल यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। तेजस्वी यादव की यह चाल अब चर्चा का बड़ा विषय बन गई है, क्योंकि बीजेपी के कब्जे में रही इस सीट पर अब मुकाबला पूरी तरह दिलचस्प हो गया है।
खेसारी लाल यादव की एंट्री से बदल गए राजनीतिक समीकरण
10 सालों से बीजेपी का दबदबा रही इस सीट पर अब समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं। खेसारी लाल यादव का नाम आते ही चुनाव में ‘ग्लैमर फैक्टर’ जुड़ गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुकाबला अब सिर्फ विचारधारा का नहीं, बल्कि लोकप्रियता का भी होगा।
खेसारी लाल यादव ने नामांकन के वक्त कहा, “मैं राजनीति में आने की सोच नहीं रहा था, लेकिन जनता की सेवा के लिए अब राजनीति में उतरना जरूरी था। मैं संगीत नहीं छोड़ूंगा, लेकिन अब समाज के लिए भी समय दूंगा।”
संघर्ष से सुपरस्टार तक खेसारी का सफर
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार बनने से पहले खेसारी लाल यादव का जीवन संघर्षों से भरा रहा। कभी उनके पिता रेहड़ी-पटरी लगाकर घर चलाते थे, तो खेसारी खुद मवेशी चराकर और दूध बेचकर परिवार का सहारा बने।
दिल्ली में ‘लिट्टी-चोखा’ बेचने से लेकर भोजपुरी के टॉप हीरो बनने तक, उन्होंने मेहनत और लगन से अपनी पहचान बनाई। आज उनके पास 100 से ज्यादा फिल्में, 5,000 से अधिक गाने और करोड़ों की फैन फॉलोइंग है।
उनकी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ का इंतज़ार हर उम्र के दर्शक करते हैं। रिलीज़ होते ही उनके गाने यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगते हैं।
खेसारी का संपत्ति खुलासा भी चर्चा में
नामांकन के दौरान खेसारी लाल यादव ने जो हलफनामा दाखिल किया, उसमें उनकी संपत्ति ने भी सुर्खियां बटोरी हैं।
खेसारी के पास 16.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 7.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी चंदा यादव के नाम पर भी करीब 7.39 करोड़ रुपये की संपत्ति दर्ज है।
इसके अलावा उनके पास 35 लाख रुपये के सोने के आभूषण और लगभग 3 करोड़ रुपये की लग्जरी कारें भी हैं।
क्या तेजस्वी का दांव चलेगा?
अब सवाल यह है कि क्या खेसारी लाल यादव, तेजस्वी यादव के भरोसे पर खरे उतर पाएंगे? क्या भोजपुरी सिनेमा का यह सुपरस्टार राजनीति में भी अपनी चमक बनाए रखेगा? छपरा की जनता कलाकार को नेता बनने का मौका देगी या नहीं इसका जवाब आने वाले चुनावी नतीजे देंगे।
नया रंग भर गया बिहार का चुनावी माहौल
फिलहाल इतना तय है कि खेसारी लाल यादव की एंट्री से बिहार का चुनावी माहौल पूरी तरह बदल गया है।
भोजपुरी सिनेमा का यह स्टार अब राजनीति के मंच पर खड़ा है, और जनता यह देखने को बेताब है कि पर्दे का हीरो मैदान में भी हिट साबित होता है या नहीं।
Tags:
Khesari Lal Yadav, Chapra Election 2025, Tejashwi Yadav, RJD Candidate, Bhojpuri Superstar in Politics, Bihar Assembly Election, Khesari Lal Property, Bihar Politics News, Khabar 24 Express
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express
