Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Devendra Fadnavis ने Uddhav Thackeray से बनाई दूरी, कहा 2029 तक मैं ही रहूंगा मुख्यमंत्री, ‘महायुति’ में कोई बदलाव नहीं

Devendra Fadnavis ने Uddhav Thackeray से बनाई दूरी, कहा 2029 तक मैं ही रहूंगा मुख्यमंत्री, ‘महायुति’ में कोई बदलाव नहीं

Devendra Fadnavis ने Uddhav Thackeray से बनाई दूरी


Akash Dhake | Khabar 24 Express Mumbai: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बयान आया है, और इस बार खुद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के गठबंधन को लेकर बीते दिनों कई तरह की खबरें सामने आई थीं कभी शिंदे की नाराज़गी की चर्चा, तो कभी अजित पवार से बढ़ती खटास की बात। लेकिन अब फडणवीस ने स्पष्ट शब्दों में कहा है “2029 तक मैं ही मुख्यमंत्री रहूंगा, और महायुति में कोई बदलाव नहीं होगा।”

यह बयान साफ तौर पर उद्धव ठाकरे के लिए एक राजनीतिक संदेश माना जा रहा है कि बीजेपी का मौजूदा गठबंधन अब पूरी तरह तय है। न कोई नया साथी जुड़ने वाला है और न कोई अलग होने वाला।

दिल्ली नहीं, महाराष्ट्र पर फोकस: फडणवीस

जब देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया कि क्या वे अब दिल्ली की राजनीति में जा सकते हैं, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा “जहां तक मैं अपनी पार्टी को जानता हूं, दिल्ली अभी बहुत दूर है।” इस बयान से उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि उनका पूरा फोकस महाराष्ट्र की राजनीति पर ही है, और वे 2029 तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

महायुति’ स्थिर है, विपक्ष सिर्फ भ्रम फैला रहा है

फडणवीस ने आगे कहा कि बीजेपी, शिंदे शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी का गठबंधन पूरी तरह स्थिर है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मतदाता सूची को लेकर विपक्ष केवल भ्रम फैला रहा है। उन्होंने कहा “विपक्ष ने कोई ठोस आपत्ति या सुझाव नहीं दिए हैं। हम 31 जनवरी 2026 तक सभी स्थानीय निकाय चुनाव पूरे करा लेंगे।”

ठाकरे परिवार पर तीखा बयान: “ठाकरे ब्रांड का मतलब सिर्फ बाल ठाकरे हैं”

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के संभावित मेल-मिलाप के सवाल पर फडणवीस ने कहा “अगर राज ठाकरे कहते हैं कि मैं वजह हूं, तो इसे मैं तारीफ मानता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि पहले उन पर पार्टियां तोड़ने के आरोप लगाए जाते थे, लेकिन हकीकत यह है कि कोई तीसरा व्यक्ति पार्टी नहीं तोड़ता, बल्कि संगठन तब टूटता है जब उसके भीतर अन्याय और महत्वाकांक्षा बढ़ जाती है। इसके बाद उन्होंने एक बड़ा बयान दिया “ठाकरे ब्रांड का मतलब सिर्फ बाल ठाकरे हैं, कोई और नहीं।”

राजनीतिक स्थिरता लौटी, बिहार में होंगे स्टार प्रचारक

फडणवीस ने दावा किया कि अब महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिरता लौट आई है। 2019 के बाद जो कड़वाहट थी, वह अब खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा..

“मेरे 99 फीसदी राजनीतिक नेताओं से मेरे अच्छे रिश्ते हैं। जैसे मेरे राज ठाकरे से संबंध हैं, वैसे ही शिंदे के भी हैं। इसमें राजनीति देखने की जरूरत नहीं है।”

उन्होंने यह भी बताया कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के स्टार प्रचारक होंगे। फडणवीस ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ कोई एंटी-इनकंबेंसी नहीं है।
कैबिनेट फेरबदल को लेकर उन्होंने जोड़ा “हर मंत्री का प्रदर्शन ऑडिट होगा, लेकिन कोई मंत्री अक्षम नहीं है।”

निष्कर्ष: उद्धव और विपक्ष दोनों को मिला स्पष्ट संदेश

देवेंद्र फडणवीस के इस बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। उन्होंने साफ कहा न वे दिल्ली जाएंगे, न कुर्सी छोड़ेंगे। 2029 तक महाराष्ट्र में ‘फडणवीस युग’ जारी रहेगा, यह अब उन्होंने खुद ऐलान कर दिया है।

Bureau Report : Akash Dhake, Mumbai



Tags:
Devendra Fadnavis News, Uddhav Thackeray, Maharashtra Politics, Mahayuti Alliance, Shinde Shiv Sena, Ajit Pawar NCP, BJP Maharashtra, Fadnavis Statement, Maharashtra CM 2029, Bal Thackeray, Raj Thackeray, Bihar Elections 2025, NDA


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

सपा WhatsApp ग्रुप में हड़कंप! ‘Riya Live’ नाम से फैली सनसनी, हापुड़ से लखनऊ तक मचा बवाल

सपा WhatsApp ग्रुप में हड़कंप! ‘Riya Live’ नाम से फैली सनसनी, हापुड़ से लखनऊ तक मचा बवाल

Leave a Reply