Patna Political News | Bihar Election 2025 | Mahagathbandhan Update : बिहार की राजनीति में आज बड़ा उलटफेर हुआ है।
विपक्षी महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने आखिरकार अपने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद के चेहरों का ऐलान कर दिया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है, जबकि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को डिप्टी सीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया है।
सबसे दिलचस्प बात यह रही कि कांग्रेस की ओर से आए अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने संकेत दिया है कि बिहार में “एक से ज्यादा डिप्टी सीएम” होंगे। इस ऐलान के बाद से बिहार की सियासत में जबरदस्त हलचल मच गई है।
महागठबंधन का प्रेस कॉन्फ्रेंस: तेजस्वी पर सहमति, कांग्रेस ने भी दी मंजूरी
पटना में गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी, वीआईपी, कांग्रेस और भाकपा (माले) के शीर्ष नेता मौजूद रहे। गहलोत ने कहा..
“बिहार में महागठबंधन बदलाव लाने जा रहा है। तेजस्वी नौजवान हैं, जो वादे निभाते हैं। और हां, सरकार बनने पर एक से ज्यादा डिप्टी सीएम होंगे।”
वहीं मुकेश सहनी ने कहा…
“हम तीन साल से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। भाजपा को हराना हमारा प्रण था, अब बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है।”
तेजस्वी यादव का हमला: “भाजपा और नीतीश ने बिहार को पीछे धकेला”
तेजस्वी यादव ने मंच से एनडीए पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा नीतीश कुमार की पार्टी को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा….
“सृजन घोटाला, बालिका गृह कांड, पुल गिरना, भ्रष्टाचार.. सब बिहार की पहचान बन गए हैं। अब जनता हिसाब लेगी।”
तेजस्वी ने वादों की झड़ी लगाते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, संविदाकर्मियों को स्थायी दर्जा, और ‘माई-बहिन मान योजना’ लागू की जाएगी। उन्होंने कहा,
“गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से ज्यादा नहीं होगी। हमने पहले भी पांच लाख नौकरियां दीं, अब साढ़े तीन लाख और प्रक्रियाधीन हैं। यह नया बिहार बनाने का वक्त है।”
भाकपा (माले) का बयान: “छात्रों, महिलाओं से अन्याय, जनता बदला लेगी”
भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि नीतीश सरकार में युवाओं और महिलाओं के साथ लगातार अन्याय हुआ है। अब बिहार की जनता बदलाव के मूड में है।
गहलोत का निशाना: “एनडीए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है”
अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा अब संवैधानिक संस्थाओं को अपने राजनीतिक हित में इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने दावा किया….
“बिहार की जनता ठान चुकी है, अब बदलाव तय है।”
अब सबकी नजर एनडीए पर
महागठबंधन ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। अब देखना होगा कि नीतीश कुमार और भाजपा की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है। क्या एनडीए भी कोई बड़ा ऐलान करेगा या फिर नई सियासी चाल चलेगा — यह आने वाले दिनों में तय होगा।
बिहार की राजनीति की हर बड़ी खबर, सबसे पहले जानने के लिए Khabar 24 Express से जुड़े रहें — नई सोच, नया भारत!
SEO Keywords:
Tejashwi Yadav Bihar CM face, Mahagathbandhan Bihar, Mukesh Sahani Deputy CM, Ashok Gehlot Bihar statement, Bihar Election 2025, RJD Congress alliance, Bihar Political News
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express
