Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Bulandshahr Crime News: साधु के भेष में घूम रहे हैं राक्षस, घर के अंदर बुलाया तो माल भी जायेगा और जान भी

Bulandshahr Crime News: साधु के भेष में घूम रहे हैं राक्षस, घर के अंदर बुलाया तो माल भी जायेगा और जान भी

साधु समझकर इनको घर में मत घुसाना वरना माल भी जायेगा और जान भी

बुलंदशहर/गाजियाबाद से आई है एक ऐसी खबर जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।


धार्मिक आस्था और विश्वास के नाम पर ठगों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। साधु के भेष में आए ठगों ने योगेश नाम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर का घर ही नहीं, उसका मानसिक संतुलन तक छीन लिया।

दरअसल, बुलंदशहर में योगेश के घर 5-6 साधु आए। योगेश भक्ति भाव में डूबा हुआ था, उसने उन्हें घर में स्वागत के साथ बैठाया, भोजन कराया और आस्था के साथ चरण स्पर्श किया। लेकिन ये साधु असल में ठग निकले।


इन लोगों ने योगेश को “भभूत” के रूप में कुछ खिलाया, जिसके बाद वह सम्मोहित हो गया। ठगों ने योगेश से घर में रखे गहने, नकदी और कीमती सामान अपने हवाले कर लिए। कुछ ही घंटों में पूरा घर खाली हो गया और जब योगेश को होश आया, तब तक सब कुछ लुट चुका था।

ऐसी ही एक और घटना गाजियाबाद में भी सामने आई, जहां एक सुनार ने “साधु” के झांसे में आकर अपना सारा सोना भेंट कर दिया। बाद में पता चला कि ये ठग पहले से कई जिलों में सक्रिय हैं और “भभूत” में नशीले रसायन मिलाकर लोगों को बेहोश या सम्मोहित कर लेते हैं।

यह कोई चमत्कार नहीं, बल्कि ठगी का साइंस है!
ये अपराधी लोगों की भावनाओं से खेलते हैं, उनकी आस्था का फायदा उठाते हैं। कभी ‘पाप कटाने’ का डर दिखाते हैं, तो कभी ‘घर में धन वर्षा’ का झांसा देते हैं।
लेकिन असल में, ये साधु के वेश में शैतान हैं जो आपकी मेहनत की कमाई और परिवार की खुशियां दोनों लूट लेते हैं।

कैसे करें बचाव:

  1. किसी अनजान साधु या बाबा को घर में प्रवेश न दें।
  2. भभूत, प्रसाद या पानी जैसी कोई चीज़ ग्रहण न करें।
  3. ‘कुंडली’, ‘दोष निवारण’ या ‘धन प्राप्ति’ जैसी बातों में फौरन पुलिस को सूचना दें।
  4. CCTV और पड़ोस की सतर्कता से ऐसे ठगों पर नजर रखें।

अंत में एक सख्त सीख:
ईश्वर हर जगह हैं, लेकिन ठग भी हर गली में हैं।
भक्ति करो, पर अंधभक्ति नहीं।
विश्वास रखो, पर विवेक के साथ।
याद रखिए… धर्म का सच्चा मतलब अंधभक्ति नहीं, जागरूकता है।

Khabar 24 Express की अपील:
अगर आपको यह खबर जागरूक करने वाली लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज़रूर शेयर करें, ताकि कोई और योगेश जैसी गलती न दोहराए।
चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन दबाएं — ताकि देश-दुनिया की सच्ची, तेज़ और जागरूक करने वाली खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे।

Tags
Bulandshahr Crime News, Fake Sadhu Fraud, Ghaziabad Crime, Bulandshahr News Today, Bhakti Fraud Case, साधु ठगी बुलंदशहर, Fake Baba News, Khabar 24 Express Crime News, Spiritual Fraud India, Awareness News.


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

सपा WhatsApp ग्रुप में हड़कंप! ‘Riya Live’ नाम से फैली सनसनी, हापुड़ से लखनऊ तक मचा बवाल

सपा WhatsApp ग्रुप में हड़कंप! ‘Riya Live’ नाम से फैली सनसनी, हापुड़ से लखनऊ तक मचा बवाल

Leave a Reply