Akash Dhake | Akola (Maharashtra) | 23 अक्टूबर 2025 : महाराष्ट्र के अकोला जिले से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। नेशनल हाईवे-53 पर बीती रात हुए इस भीषण एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यह दर्दनाक घटना अकोला के कुरंदखेड़ गांव के पास हुई, जब सड़क किनारे खड़ी एक कैब में तेज रफ्तार कार जा घुसी।
हादसे का पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, बोरगांव मंजू टाउन से एक दंपती अपने घर की ओर जा रहा था। उनके साथ कैब ड्राइवर और एक साथी मौजूद थे। रास्ते में अचानक कैब खराब हो गई, जिसके बाद सभी लोग नीचे उतरकर दूसरी गाड़ी की मदद से वाहन को सड़क से हटाने की कोशिश कर रहे थे।
उसी दौरान तेज रफ्तार से आती एक अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों और घायलों की पहचान
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- धीरज सरसथ (35 वर्ष)
- अश्विनी सरसथ (30 वर्ष) — धीरज की पत्नी
- आरिफ खान (28 वर्ष) — कैब ड्राइवर
वहीं, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसे अकोला के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
आरोपी फरार, पुलिस की जांच जारी
बोरगांव मंजू पुलिस स्टेशन के प्रभारी अनिल गोपाल ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि गाड़ी और आरोपी का सुराग मिल सके।
लोगों में गुस्सा, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि हाईवे पर रात के समय तेज रफ्तार और लापरवाही आम हो गई है, जिससे आए दिन जानलेवा हादसे हो रहे हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि सड़क सुरक्षा पर सख्त कदम उठाए जाएं और रात के समय गश्त बढ़ाई जाए।
प्रशासन की अपील
अकोला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि सड़क पर वाहन खराब हो जाए तो हाईवे से थोड़ी दूरी पर सुरक्षित जगह पर खड़ा करें और पीछे रिफ्लेक्टर या चेतावनी लाइट लगाएं ताकि आने-जाने वाले वाहन सतर्क रहें।
और अंत में:
अकोला का यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा की गंभीरता को सामने लाता है। तेज रफ्तार और लापरवाही ने तीन जिंदगियां छीन लीं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट : आकाश ढाके, अकोला
Tags
Akola accident news, Maharashtra road accident, National Highway 53 crash, Akola car crash, Kurandkhed village accident, Borgoan Manju, Akola latest news, Maharashtra accident today, Road safety news, Khabar 24 Express
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express
