Zishan Alam | Raebareli Crime News : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। तंत्र-मंत्र के विवाद में मंदिर के पुजारी बाबा मोहननाथ अघोरी की भाले से बेरहमी से हत्या कर दी गई।
यह दिल दहला देने वाली वारदात मुर्तजानगर गांव स्थित कारेदेवन मंदिर की है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है, जब पुजारी और उनकी पत्नी मंदिर परिसर में सो रहे थे।
भाले से पांच वार, पत्नी गंभीर रूप से घायल
मृतक बाबा मोहननाथ अघोरी पिछले 20 साल से कारेदेवन मंदिर में पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र की साधना कर रहे थे। उनकी पत्नी द्रौपदी अघोरी, जो बंगाल की रहने वाली हैं, उसी आश्रम में उनके साथ रहती थीं।
धनतेरस की रात, भोजन करने के बाद दोनों सोने चले गए। रात करीब 12 बजे दो रिश्तेदार—सुखदेव बंगाली और उसका जीजा संजय बंगाली—आश्रम पहुंचे। दोनों ने झाड़-फूंक कराने की बात कही, लेकिन बातों-बातों में विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर पत्नी ने बीच-बचाव किया और दोनों वहां से चले गए।
लेकिन कुछ देर बाद वही दोनों भाला लेकर दोबारा लौटे… और फिर शुरू हुआ खून से भरा खौफनाक मंजर।
दोनों ने सोते हुए बाबा मोहननाथ अघोरी पर ताबड़तोड़ वार किए। भाले से पांच वार किए गए, जिसमें सिर और सीने पर गहरे घाव मिले।
पत्नी द्रौपदी ने जब बचाने की कोशिश की, तो उस पर भी हमला कर दिया गया। वो गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ीं।
मंदिर में फैला खून, गांव में मचा हड़कंप
जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचे, आरोपी जीजा-साला फरार हो चुके थे। मंदिर परिसर में चारों ओर खून फैला था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और साक्ष्य जुटाए।
एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि यह पूरा मामला तंत्र-मंत्र के विवाद से जुड़ा हुआ है। गांव के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।
आरोपी पश्चिम बंगाल के, कई सालों से कर रहे थे तंत्र साधना
बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ित दंपती—सभी पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और कई वर्षों से रायबरेली में रहकर झाड़-फूंक और तंत्र साधना का काम कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।
अंधविश्वास की बलि चढ़ी इंसानियत
यह वारदात एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है —
क्या अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के नाम पर इंसानियत इतनी सस्ती हो गई है कि अपने ही रिश्ते खून से नहा जाएं?
Bureau Report : Zishan Alam, Raebareli
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express

One comment
Pingback: President Droupadi Murmu Helicopter Gets Stuck in Helipad Pit