Report Jagdish Teli | Jaipur : राजस्थान की राजनीति एक बार फिर सियासी गरमी से तप रही है। सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कुर्सी अब डांवाडोल बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, भजनलाल शर्मा जल्द इस्तीफा दे सकते हैं, और एक बार फिर वसुंधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल सकती हैं।
दरअसल, पिछले कुछ महीनों से राजस्थान बीजेपी में अंदरूनी खींचतान की खबरें लगातार सामने आ रही थीं। भजनलाल शर्मा की ताजपोशी के बाद से ही पार्टी का एक बड़ा गुट असंतुष्ट बताया जा रहा था। अब यह असंतोष सियासी भूचाल में बदलता नजर आ रहा है।
मोदी-राजे मुलाकात ने बढ़ाई हलचल
हाल ही में बांसवाड़ा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे की गर्मजोशी भरी मुलाकात ने चर्चाओं को और हवा दे दी। मंच पर मौजूद थे — मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी। लेकिन मोदी की नजर जैसे ही वसुंधरा पर पड़ी, वे मुस्कुराते हुए सीधे उनके पास पहुंच गए। हाथ मिलाया, कुछ देर बातचीत की… और बस, राजस्थान की सियासत में हलचल मच गई!

संघ से मुलाकात ने जोड़े नए सियासी सूत्र
सूत्र बताते हैं कि कुछ ही हफ्ते पहले वसुंधरा राजे ने नागपुर जाकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात की थी। यह मुलाकात करीब 20 मिनट चली थी। कहा जा रहा है कि उसके बाद वसुंधरा ने अन्य संघ नेताओं से भी बातचीत की थी।
अब ये लगातार मुलाकातें — मोदी से, भागवत से — साफ इशारा कर रही हैं कि बीजेपी राजस्थान में “प्लान चेंज” पर काम कर रही है।
वसुंधरा की पकड़ अब भी बरकरार
राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा राजे की पकड़ किसी से छिपी नहीं है। चाहे वो सत्ता में हों या विपक्ष में — उनका संगठन और जनता पर प्रभाव हमेशा बना रहा है। बीजेपी के भीतर जब-जब बड़ा फैसला हुआ, वसुंधरा का नाम या तो चर्चा में रहा या फिर विवाद में। अब जब मोदी के साथ उनकी मुलाकात वायरल हुई, तो जनता तक यही संदेश पहुंचा — “वसुंधरा की वापसी तय है।”
जनता भी तैयार दिख रही है
हाल ही में एक सभा के दौरान जब जनता ने नारा लगाया — “हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो?” तो वसुंधरा मुस्कुराईं और बोलीं — “कैसा हो नहीं, कैसी हो बोलो।” यह जवाब भले ही मज़ाकिया था, लेकिन इसमें छिपा सियासी संदेश सब समझ गए।
क्या खत्म हो रहा भजनलाल युग?
अब सवाल यही है कि क्या मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दौर खत्म होने वाला है?
क्या वसुंधरा राजे सिंधिया एक बार फिर राजस्थान की सत्ता संभालेंगी?
या फिर ये सब बीजेपी की भीतरखाने की रणनीतिक चाल है, जिससे जनता और विपक्ष दोनों को चौंकाया जा सके?
जो भी हो, इतना तो तय है कि राजस्थान की राजनीति अब सबसे दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है।
हर दिन नया ट्विस्ट, हर बयान में नई कहानी — और हर चेहरे पर सस्पेंस!
ब्यूरो रिपोर्ट : जगदीश तेली, जयपुर
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express
