Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / गढ़चिरोली में नक्सलवाद पर ऐतिहासिक जीत, चंद्रशेखर बावनकुले ने CM देवेंद्र फडणवीस को दी बधाई

गढ़चिरोली में नक्सलवाद पर ऐतिहासिक जीत, चंद्रशेखर बावनकुले ने CM देवेंद्र फडणवीस को दी बधाई


महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले से एक ऐसी खबर आई है, जिसने पूरे राज्य को गर्व से भर दिया है। नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लंबी जंग में अब निर्णायक जीत मिली है। इस मौके पर महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और नागपुर-अमरावती के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी और इसे ‘विश्वास, विकास और शांति’ की जीत बताया।

मुख्य समाचार:
गढ़चिरोली में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में कुख्यात नक्सलवादी भूपति समेत करीब 60 नक्सलवादियों ने आत्मसमर्पण किया। यह आत्मसमर्पण सिर्फ एक सुरक्षा उपलब्धि नहीं बल्कि उस विकास यात्रा की झलक है, जिसे फडणवीस सरकार ने नक्सल प्रभावित इलाकों में मजबूती से आगे बढ़ाया है।

Chandrashekhar Bawankule ने दी Devendra Fadnavis को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में देवेंद्र फडणवीस ने नक्सलवाद के खिलाफ अभियान को युद्धस्तर पर चलाया।


इस दौरान पुलिस बलों का आधुनिकीकरण, खुफिया तंत्र को सशक्त बनाना और स्थानीय युवाओं को रोजगार व शिक्षा से जोड़ना, सरकार की प्राथमिकता में रहा।
नतीजा यह हुआ कि गढ़चिरोली जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में अब विकास की रफ्तार और विश्वास का माहौल साफ दिखाई देने लगा है।

चंद्रशेखर बावनकुले का बयान:
राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,
“गढ़चिरोली में आज जो आत्मसमर्पण हुआ है, वह नक्सलवाद पर विकास और विश्वास की जीत है। यह देवेंद्र जी के अथक प्रयासों और उनकी विकास नीति का परिणाम है। यह महाराष्ट्र के लिए गर्व का क्षण है।”

बावनकुले ने आगे कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग के क्षेत्र में जो व्यापक काम किए, उसने नक्सल प्रभावित इलाकों को नई दिशा दी। शासन और जनता के बीच भरोसा बढ़ा और नक्सलियों ने हथियार छोड़कर शांति और विकास की राह अपनाई।

गढ़चिरोली की नई पहचान:
गढ़चिरोली अब केवल संघर्ष की धरती नहीं, बल्कि शांति, विकास और आत्मविश्वास से भरे महाराष्ट्र की नई तस्वीर बन चुकी है।
राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों से अब यहां स्कूलों में बच्चों की आवाज, खेतों में किसानों की मेहनत और युवाओं की रोजगार यात्रा सुनाई देने लगी है।

बावनकुले ने दी बधाई:
इस ऐतिहासिक अवसर पर चंद्रशेखर बावनकुले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पूरे महाराष्ट्र पुलिस बल को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ नक्सलवाद पर नहीं, बल्कि उस सोच पर है जो ‘विकास से शांति’ की दिशा दिखाती है।


गढ़चिरोली की इस ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया है कि जब विकास और विश्वास साथ चलते हैं, तो बंदूकें भी झुक जाती हैं।

जय हिंद


अगर आप भी महाराष्ट्र के विकास और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व चंद्रशेखर बावनकुले से जुड़ी हर बड़ी खबर सबसे पहले देखना चाहते हैं, तो खबर 24 एक्सप्रेस को फॉलो करें।


Bureau Report : Manish Kumar Ankur


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

सपा WhatsApp ग्रुप में हड़कंप! ‘Riya Live’ नाम से फैली सनसनी, हापुड़ से लखनऊ तक मचा बवाल

सपा WhatsApp ग्रुप में हड़कंप! ‘Riya Live’ नाम से फैली सनसनी, हापुड़ से लखनऊ तक मचा बवाल

Leave a Reply