
ग्रेटर नोएडा | सौरभ वाधवा | Khabar 24 Express : दहेज रूपी दानव ने एक बार फिर बेटी की मुस्कान छीन ली। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव से आई यह खबर पूरे समाज को झकझोर रही है। विवाहिता निक्की पायला की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोप है कि पति विपिन और परिजनों ने पहले उसे बेरहमी से पीटा और फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लालच में अंधे लोग इंसानियत तक भूल जाते हैं।

पति का लालच, मर्सिडीज कार की डिमांड
निक्की की शादी दिसंबर 2016 में विपिन से हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो कार और काफी दहेज दिया गया था, लेकिन ससुराल पक्ष की मांगें यहीं खत्म नहीं हुईं। निक्की के परिजनों का आरोप है कि पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर लगातार 35 लाख रुपये और एक और कार की मांग कर रहे थे।

हत्या की खौफनाक रात
गुरुवार को आरोपियों ने निक्की को बुरी तरह पीटा और गले पर हमला किया। जब वह बेहोश हो गई तो उस पर पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। पड़ोसियों की मदद से निक्की को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया।
बेटे का बयान: “पापा ने मम्मी को जलाया”
एक मासूम की आंखों के सामने उसकी मां की जिंदगी छीन ली गई। यह बयान समाज के हर व्यक्ति को झकझोर देने वाला है।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि निक्की की बहन की शिकायत पर पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
- पुलिस ने पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया।
- भागने की कोशिश करते समय उसके पैर में गोली लगी।
- निक्की की सास दया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
- बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
समाज के लिए सवाल
खबर 24 एक्सप्रेस की अपील
इस दर्दनाक घटना को समाज के सामने रखना हमारा कर्तव्य है। अब सवाल आपसे है “क्या दहेज के खिलाफ सख्त कानून और कठोर सज़ा ही इस कुरीति को खत्म कर सकती है? या फिर हमें समाज के तौर पर अपनी सोच बदलनी होगी?”
अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं।
ब्यूरो रिपोर्ट : सौरव वाधवा, ग्रेटर नोएडा
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express
One comment
Pingback: Nikki Payla Murder Case, New Twist Reveals Dark Secrets of Dowry