Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / चंद्रशेखर बावनकुले का अमरावती में जनसंवाद: जनता की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

चंद्रशेखर बावनकुले का अमरावती में जनसंवाद: जनता की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

अमरावती – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने अमरावती में जनता से सीधा संवाद करते हुए लोगों की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनीं, बल्कि संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश भी दिए। यह जनसंवाद शासकीय विश्रामगृह परिसर में आयोजित किया गया था, जहां बड़ी संख्या में नागरिक अपने क्षेत्र की शिकायतें और मांगें लेकर पहुंचे थे।

जनसंवाद के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याओं को खुलकर चंद्रशेखर बावनकुले के सामने रखा। इनमें पेयजल संकट, खराब सड़कों की स्थिति, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलना, वृद्ध पेंशन में देरी, आवास योजना में पारदर्शिता की कमी जैसी समस्याएं प्रमुख थीं।

चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रत्येक नागरिक की बात को गंभीरता से सुना और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, “जनता की समस्याएं सिर्फ फाइलों में दबने के लिए नहीं होतीं, उन्हें समाधान की ज़रूरत होती है। जो काम तुरंत हो सकते हैं, उन्हें प्राथमिकता दें और बाकी मामलों में जल्द से जल्द रिपोर्ट दें।”

इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनता से सीधा संवाद करना ही जनप्रतिनिधि की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ भाषण देने या औपचारिक दौरे के लिए नहीं आया हूं। मैं यहां आया हूं ताकि आपके दर्द को समझ सकूं और आपके लिए तुरंत काम करवा सकूं।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं, युवा और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि चंद्रशेखर बावनकुले का यह प्रयास आम जनता को विश्वास देता है कि सरकार उनके साथ खड़ी है। कई लोगों ने ऐसे संवाद कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग भी की।

इस दौरे से यह साफ हो गया कि चंद्रशेखर बावनकुले न केवल संगठन के स्तर पर सक्रिय हैं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर जनता की आवाज़ को सुनने और उस पर अमल करने के लिए भी पूरी तरह तत्पर हैं।


खबर 24 एक्सप्रेस
विशेष प्रतिनिधि – अमरावती
दिनांक – 19 जुलाई 2025


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

सपा WhatsApp ग्रुप में हड़कंप! ‘Riya Live’ नाम से फैली सनसनी, हापुड़ से लखनऊ तक मचा बवाल

सपा WhatsApp ग्रुप में हड़कंप! ‘Riya Live’ नाम से फैली सनसनी, हापुड़ से लखनऊ तक मचा बवाल

Leave a Reply