निधि नौटियाल (Nidhi Nautiyal) की मूवी जहन (Zehan) ओटीटी Zee5 पर रिलीज हो चुकी है। 2 फरवरी को रिलीज हुई Film Zehan को देखने वालों ने खूब सराहा है। लोगों ने कहा कि फिल्म अच्छी है। इस फिल्म में आर्य बब्बर हैं जिनकी एक्टिंग की लोग तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में निखिल चौधरी व सुरभि ने भी भूमिका निभाई है। लेकिन असल में इस मूवी में जो तारीफें सबसे ज्यादा बटौरी हैं वो हैं निधि नौटियाल। पहाड़ों की खूबसूरत वादियों से निकली निधि ने अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय से फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं। वहीं फिल्म को डायरेक्ट किया है धीरेंद्र ढिमरी ने, लोग उनके डायरेक्शन की भी काफी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म अभी सुर्खियों में हैं और इसको लेकर फिल्म की मुख्य अभिनेत्री निधि नौटियाल भी गदगद हैं।
छोटे और बड़े पर्दे पर अपने अभिनय, मेहनत और ईमानदारी के दम पर नाम कमाने वाली निधि नौटियाल उत्तराखंड की रहने वाली हैं। यही वजह है कि पहाड़ों की नेचरल ब्यूटी निधि दिखने में बेहद ही सुंदर और सौम्य हैं। निधि की एक्टिंग का जाबव नहीं है। निधि अभिनय के साथ-साथ कत्थक में भी निपुण हैं।
निधि ने कई टीवी सीरियल में काम किया है। यहां तक कि वो हॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।
निधि ने साउथ की फिल्में भी की हैं। और बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
निधि की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। उनकी मुस्कुराहट उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।
निधि के अभिनय की तारीफ करने वालों में बॉलीवुड और साउथ के कई बड़े सितारे हैं।
निधि की ज़ी5 पर फ़िल्म जहन लांच होने जा रही है। इस फ़िल्म में निधि के अपोजिट आर्य बब्बर नजर आ रहे हैं। फ़िल्म काफी अच्छी है। लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में आर्य बब्बर, निधि नौटियाल ने शानदार भूमिका निभाई है। फिल्म का डायरेक्शन भी काफी सराहनीय है। धीरेंद्र ढिमरी ने फिल्म को लेकर काफी अच्छी मेहनत की है।
हम निधि व Zehan फिल्म से जुड़े सभी लोगों को बधाई देते है। फिल्म के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
Entertainment Desk : Khabar 24 Express