30 अक्टूबर, 2023, ग्रेटर नोएडा: रेडियोलॉजी विभाग, स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, शारदा हॉस्पिटल और शारदा विश्वविद्यालय द्वारा वैश्विक स्तन कैंसर जागरूकता अक्टूबर माह के मौके पर शारदा रेडियोलॉजी ब्रेस्ट कैंसर सी.एम.ई 2023 का आयोजन डॉ शबनम भंडारी ग्रोवर, प्रोफेसर रेडियोलॉजी और डॉ विशाल गुप्ता प्रोफेसर रेडियोलॉजी की अगुआई में 31 अक्टूबर को हॉस्पिटल के परिसर में किया जा रहा है।
रेडियोलोजी लीड अर्ली डायग्नोसिस एंड प्रेसीजन थेरेपी की थीम पर होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ गीतिका खन्ना, प्रोफेसर प्रिंसिपल वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली द्वारा धन्वंतरि ऑडिटोरियम, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, शारदा यूनिवर्सिटी में किया जायेगा। आयोजन के विभिन्न सत्रों में विभिन्न विषयों के माध्यम से प्रसिद्ध डॉक्टर्स द्वारा स्तन कैंसर के प्रति जागरूक किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में चैलेंज इन ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोसिस एंड ट्रीटमेंट विषय पर पैनल डिस्कशन किया जायेगा, जिनमें डॉ.प्रो. चिंतामणि, डॉ. बग्याम, डॉ. अनिल ठाक्वानी, डॉ. चरणजीत अपनी विशेषताओं को साझा करेंगे। उपस्थित लोगों में दिल्ली, एनसीआर के विभिन्न अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज, शारदा अस्पताल, गंगा राम अस्पताल, डॉ. आरएमएल अस्पताल, मेदांता गुड़गांव, पीजीआईएमएस रोहतक, सरकारी मेडिकल कॉलेज झाँसी समेत अन्य और भी क्षेत्र के अकादमिक विशेषज्ञ, सलाहकार, छात्र डॉक्टर मौजूद होंगे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से हितधारकों के लिए स्तन कैंसर के बारे में नई जानकारी साझा करने और सीखने का एक शानदार अवसर मिलेगा। इस सी.एम.ई का उद्देश्य इसमें शामिल सभी हितधारकों के कौशल को बढ़ाकर उनके द्वारा बड़े पैमाने पर जनता के लिए सेवाएं प्रदान करना है।
शारदा हॉस्पिटल के बारे में
2006 में स्थापित, शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा, एनसीआर में स्थित एक अत्याधुनिक मल्टी-सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल है। 9 एकड़ में फैले शारदा हॉस्पिटल में 1200 से अधिक बेड और वैश्विक मानकों के अनुरूप व्यापक चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए सभी आधुनिक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध है।
एनएबीएच से मान्यता प्राप्त शारदा हॉस्पिटल व्यापक तौर पर सुपर-स्पेशियलिटी, सामान्य विशेषता, उन्नत नैदानिक और रेडियोलॉजी सेवाओं से लेकर इमरजेंसी देखभाल, चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है।
शारदा हॉस्पिटल के डॉक्टर, फैकल्टी अत्यधिक योग्य और अनुभवी हैं, जो विविध पृष्ठभूमि के रोगियों को सर्वोत्तम संभव नैदानिक परिणाम प्रदान करने में सक्षम हैं। साथ ही मेडिकल कॉलेज नवीनतम चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल प्रथाओं को बनाए रखने के लिए चिकित्सा छात्रों को अनुसंधान और प्रशिक्षण देने पर ध्यान केंद्रित करता है।