आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर श्रीमान कुन्दन कंवरीया पुलिस अधीक्षक महोदय,
जिला डूंगरपुर द्वारा आबकारी अधिनियम, अवैध मादक पदार्थो अवैध धन निष्क्रमण आदि कार्यवाहीया अधिक से अधिक करने के निर्देशन में कार्यवाही
थानाधिकारी हेमन्त चौहान ने बताया की मुखबीर जरिये खास सुचना मिली की गांव म्याला के. देवडीया फला ने भेरिया पिता डूंगा बरगोट मीणा के मकान के अन्दर डोडा चुरा होने की सम्भावना है। सुचना पर थानाधिकारी हेमन्त चौहान मय जाप्ता गांव म्याला पहुंच मकान की तलाशी ली तो मकान के अन्दर काले कट्टे में डोडा चुरा भरा हुआ मिला जिसका तोल करवाने पर वजन 20 किलो 300 ग्राम मिला। इस पर भेरिया पिता डूंगा बरगोट मीणा उम्र 60 वर्ष निवासी म्याला फला देवडीया पुलिस थाना निठाउवा जिला डूंगरपुर को गिरफतार किया गया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट : जगदीश तेली, डूंगरपुर