डूंगरपुर जिले की साबला पंचायत समिति के अंतर्गत बोडीगामा बड़ा पंचायत के सरपंच को बांसवाड़ा एसीबी टीम ने 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में टीम एसीबी का नेतृत्व कर रहे अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि बोडीगामा बड़ा पंचायत में मछली पालन में दिए जाने वाले तालाब के ठेके में परिवादी से 50 हज़ार की राशि बतौर रिश्वत के तौर पर सरपंच रमण द्वारा माँगी गई लेकिन मामला 40 हज़ार रुपये में तय हो गया। इधर परिवादी ने रिश्वतखोर सरपंच को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के हाथों पकड़वाने की ठानते हुए शिकायत बांसवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में कर दी।
योजना बनाते हुए बुधवार को टीम एसीबी ने साबला बस स्टैंड पर आरोपी सरपंच रमन को परिवादी से 20 हज़ार की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया। आरोपी सरपंच को साबला थाने ले जाया गया जहां पर टीम एसीबी द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
साबला से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए जगदीश तेली की रिपोर्ट