
कर्नाटक सरकार ने हिंदी न्यूज चैनल आज तक के न्यूज एंकर और पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। सुधीर पर अल्पसंख्यकों के लिए वाणिज्यिक वाहन सब्सिडी योजना के बारे में “जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण” गलत सूचना देने का आरोप लगाया है।
राजधानी बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम में पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, FIR में कहा गया है, ‘शो में दावा किया गया कि स्कीम में गरीब हिंदुओं के साथ राज्य में अन्याय हुआ है।’
पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने FIR दर्ज की है। चौधरी पर आरोप हैं कि उन्होंने न्यूज चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान ‘सांप्रदायिक सद्भावना’ के खिलाफ साजिश रचने का काम किया है। समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाने के आरोप में चौधरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता यानी IPC की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कर्नाटक अल्पसंख्यक विकास निगम के एक अधिकारी ने चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी आरोप लगाए जा रहे हैं कि न्यूज चैनल आज तक पर एक शो को होस्ट कर रहे पत्रकार कमर्शियल व्हीकल सब्सिडी स्कीम पर बात कर रहे थे। FIR के मुताबिक, उन्होंने कथित तौर पर दावा किया कि कर्नाटक में सब्सिडी सिर्फ अल्पसंख्यकों को मिल रही है और हिंदुओं को नहीं।
राजधानी बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम में पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, FIR में कहा गया है, ‘शो में दावा किया गया कि स्कीम में गरीब हिंदुओं के साथ राज्य में अन्याय हुआ है।’ इस मामले में चौधरी प्रथम आरोपी हैं। वहीं, पुलिस ने आज तक के मुख्य संपादक और आयोजक को भी आरोपी बनाया है।
इधर, एंकर चौधरी के खिलाफ FIR की भारतीय जनता पार्टी से सांसद तेजस्वी सूर्या ने आलोचना की है। उन्होंने सरकारी योजनाओं पर सवाल पूछने पर पत्रकारों को निशाना बनाए जाने के आरोप कर्नाटक सरकार पर लगाए हैं। साथ ही भाजपा सांसद का कहना है कि यह प्रेस की आजादी पर भी सीधा हमला है।
वहीं कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी (आईटी/बीटी) मंत्री प्रियांक खरगे ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोर्टल एक्स पर कहा, “आजतक के एंकर जानबूझकर सरकारी योजनाओं पर गलत सूचना फैला रहे हैं, जिसे सबसे पहले भाजपा सांसदों ने शुरू किया था और मीडिया के एक वर्ग द्वारा इसे बढ़ाया जा रहा है। यह जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण है, सरकार आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी।”
जबकि वहीं कर्नाटक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा की सरकार में पहले कम सब्सिडी थी, अब यह तीनों विभागों यानि एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक के लिए बजट में इस योजना में 3 लाख रुपये तक सब्सिडी दे रहे हैं। 3 लाख रुपये के साथ, इस योजना को स्वालंबी सारथी कहा जाता है।”
‘स्वावलंबी सारथी योजना’ के अनुसार, जिन लाभार्थियों को ऑटोरिक्शा/माल वाहन/टैक्सी की खरीद के लिए बैंक ऋण स्वीकृत किया गया है, उन्हें वाहन के मूल्य का 50 प्रतिशत या 3 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
वहीं कर्नाटक के कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि ऐसा नहीं कि यह योजना केवल मुस्लिमों के लिए है। इस योजना में एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, व अल्पसंख्यक शामिल हैं।
लेकिन कुछ गोदी मीडिया वाले इस जानकारी को भ्रामक तरीके से फैला रहे हैं।
Bureau Report : FRK Khan, Karnataka
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.