![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2023/01/3-aircraft-crash-at-the-same-time-chartered-plane-in-Bharatpur-and-Sukhoi-Miraj-lost-control-in-Morena-Report-Jagdish-Teli-Khabar-24-Express-1.jpg?resize=618%2C350&ssl=1)
भरतपुर में सेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। प्लेन ने आगरा से उड़ान भरी थी। प्लेन भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके के पिंगोरा गांव के पास क्रैश हुआ है। प्लेन के क्रैश हो जाने के बाद प्लेन में और भीषण आग लग गई और प्लेन कई हिस्सों में बंट गया.घटना की जानकारी मिलते ही वहां ग्रामीण मौके पर सबसे पहले पहुंचे।
जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है। वहां मौजूद ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने हवा में प्लेन में आग लगते हुए देखा। इसके बाद प्लेन रेलवे स्टेशन के पास जाकर क्रैश हो गया है।
वहीं जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि भरतपुर में एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस और प्रशासन को मौके पर भेजा गया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह ने बताया कि फिलहाल यह डिफेंस का कोई छोटा प्लेन बताया जा रहा है। अभी क्लियर नहीं हुआ है, यह आसमान में ही विस्फोट हो गया था, अभी पूरी जांच चल रही है, कि इसमें कोई हताहत तो नहीं हुआ है।