खुदाई काम मे मिला सोना कम कीमत में देने की बात कहते हुए आर्णी के सराफा व्यापारी को लुटनेवाली टोली का पर्दाफाश करने में यवतमाल जिले के महागाव व अपराध शाखा की टीम ने कामयाबी हासिल की है। 4 लुटेरों को पुलिस ने हिरासत मे लेकर अनके पास से 6 लाख रुपये का माल जप्त किया है। जानकारी के अनुसार आर्णी शहर के सराफा व्यवसायी सुरेंद्र गावंडे ने महागाव पुलिस थाने मे शिकायत दर्ज की थी कि 8 से 10 अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन पर उनसे संपर्क किया था। इस दौरान बदमाशो ने बताया था कि उनको खुदाई काम के दौरान सोने के सिक्के मिले हैं। सोने के सिक्के कम भाव में देने का प्रलोभन दिखाया। इतना ही नहीं उन्हें सोने के दो सिक्के दिखाये। इसके अलावा अन्य डेढ किलो सिक्के थैली मे रखकर बिक्री करने के लिए 20 लाख रुपये का तय सौदा तय किया।
सराफा व्यापारी और उसका दोस्त बदमाशो के झांसे में आ गये। बादमाशो ने दोनों को 20 लाख रुपये नगदी लेकर नेशनल हाइवे रोड के नांदगव्हाण परिसर मे भुलाया दोनों के पहुंचते ही बदमाशो ने उनको पीटना शुरु कर दिया। और इसके बाद अनके पास से 20 लाख रुपये की नगदी छीनकर फरार हो गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ पवन बनसोड ने महागाव थाने के थानेदार संजय खंडारे को जांच के करने के आदेश दिये। थानेदार ने अल्पावधी में ही आरोपियों को पकड़ लिया।
अपराध शाखा की टीम ने 2000 किमी का सफर करते हुए महागाव कलमनुरी, नांदेड औरंगाबाद से चारों आरोपियों को हिरासत में लिया।
ब्युरो चीफ :- सचिन झिटे यवतमाल