
सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Class 12th Result 2022) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इसी कड़ी में बुलंदशहर जिले की निवासी और डीपीएस की छात्रा तान्या सिंह ने टॉप किया है। तान्या ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। परीक्षा परिणाम जारी होते ही विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। वहीं राजधानी लखनऊ में अशिका यादव टॉपर रही हैं और उन्हें 99 फीसदी अंक मिले हैं।
सीबीएसई बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को पास होने के लिए हर विषय में कुल अंकों के 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। आसान शब्दों में बताएं तो थ्योरी परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक परीक्षा तीनों मिलाकर छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। इसके बाद ही उन्हें सफल घोषित किया जाएगा।
बता दें कि तान्या सिंह के अलावा बुलंदशहर डीपीसी की ही एक और छात्रा भूमिका गुप्ता को 500 में से 499 अंक मिले हैं। स्कूल की एक और स्टूडेंट सौम्या नामदेव को 500 में से 497 नंबर मिले है।
छात्र अपने खातों में लॉग इन करके डिजिलॉकर पर सीबीएसई परिणाम ऑनलाइन भी देख सकते हैं। सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2022 की जांच के तरीकों की जांच करें। नवोदय विद्यालय के 98.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट : Khabar 24 Express