Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Sabla ki Looteri Dulhan : पहचान लो इसको, ये लुटेरी दुल्हन लाखों रुपये लेकर करती है शादी, और फिर लूटकर हो जाती है फरार

Sabla ki Looteri Dulhan : पहचान लो इसको, ये लुटेरी दुल्हन लाखों रुपये लेकर करती है शादी, और फिर लूटकर हो जाती है फरार

#SablakiLooteriDulhan, #SablaNews,
#Khabar24Express #sabla

Sabla ki Luteri Dulhan, शादी के नाम पर पहले लिए 3 लाख, फिर मंदिर में शादी रचाई, इसके बाद 15 दिन में हो गई फरार





राजस्थान के डूंगरपुर जिले के साबला में लुटेरी दुल्हन व उसके दलालों ने एक युवक से पहले 3 लाख रुपये लेकर मंदिर में शादी रचाई और फिर15 दिन बाद फरार हो गयी। पुलिस ने दलाल समेत 4 आरोपी गिरफ्तार किये हैं, दुल्हन की तलाश जारी है। साबला थाना पुलिस ने 3 लाख रुपये लेकर शादी करवाने और फिर 15 दिन बाद दुल्हन के भाग जाने के मामले में दलाल समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार दुल्हन की तलाश के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई है।





साबला थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि अटल बिहारी जैन निवासी साबला ने 1 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जैन ने बताया कि समाज में लड़कियों की कमी के कारण मध्यप्रदेश के दलाल गुलाबसिंह से संपर्क किया। उसने सोना जायसवाल नाम की लड़की से शादी करवाने के नाम पर 3 लाख रुपये मांगे। 3 अगस्त को दलाल गुलाबसिंह, उसकी पत्नी रजनी, लड़की सोना जायसवाल, मामा तिलक, लड़की की माँ रेखा व उसकी बहन अनुष्का उसके घर आए। घर में बैठकर शादी की बातें तय हुई और 3 लाख रुपये दलाल गुलाबसिंह को दे दिए। इसके बाद आसपुर कोर्ट से 500 रुपये के स्टाम्प पर शादी की लिखा पढ़ी की गई।



गोल आसपुर मंदिर में शादी करवाई। इसके बाद परिवार के लोग लड़की को छोड़कर वापस एमपी चले गए। 15 दिन उसके घर पर रुकी। इसके बाद राखी पर मामा तिलक साबला आया और सोना को अपने घर ले जाने की बात कहते हुए ले गया। राखी के बाद भी सोना वापस नहीं आई तो दलाल गुलाबसिंह व परिवार के लोगों से बात की तो 5 लाख रुपये की फिर से मांग करने लगे। पीड़ित अटल बिहारी जैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने छानबीन करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि दलाल गुलाबसिंह पुत्र गंगाराम सिसोदिया निवासी कालापीपला शाजापुर एमपी, रजनी पत्नी गुलाबसिंह, मामा तिलक पुत्र बालाराम दानल निवासी शाहजहानाबाद भोपाल, रेखा पत्नी शिवलाल निवासी आनंद नगर भोपाल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दुल्हन सोना जायसवाल फरार है और पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है।




यह खबर आपको कैसी लगी अपनी राय जरूर दें। इस खबर से संबंधित यदि कोई शिकायत है या सुझाव है तो जरूर बताएं। अगर आप यूट्यूब पर हमारी ख़बरें देख रहे हैं तो खबरों को लाइक करना, शेयर करना व हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। अगर किसी के साथ कोई भी घटना घट रही है जिससे आप परेशान हैं या पीड़ित हैं। आप तुरंत हमारे व्हाट्सएप नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं।
धन्यवाद।

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुले ने विभाग प्रमुखों और सरपंचों के बीच समन्वय को लेकर कही ये बात

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री व नागपुर अमरावती के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विभाग प्रमुखों और …

Leave a Reply