इंद्रगढ़ शहर की नगर पालिका में राज्य सरकार के निर्देशानुसार पालिका प्रशासन द्वारा पालिका परिसर में ओपन जिम लगाया गया। जिसका नगर पालिका प्रशासन ने निरीक्षण किया नगर पालिका चेयरमैन बाबू लाल बैरवा, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी हेमेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पालिका परिसर में ओपन जिम के सामान लगायें गये हैं।
जिम शुरू होने से शहर वासियों को लाभ मिलगा। इस ओपन जिम में शहर के काफी संख्या में शहरवासी सुबह व शाम जिम का लाभ प्राप्त करने आते हैं। जिम के निरीक्षण के दौरान नगर पालिका चेयरमैन बाबूलाल बैरवा, अधिशाषी अधिकारी हेमेंद्र कुमार, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सन्मति हरकारा, पार्षद अशोक नरबान, मौजूद रहे।
इंद्रगढ़ में पालिका परिसर में ओपन जिम का चैयरमेन व ईओ ने किया निरीक्षण : Khabar 24 Express
इंद्रगढ़ से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए हाड़ोती ब्यूरो राजेश तंवर की रिपोर्ट