ग्राम पंचायत सालिया के पाडी खुर्द के हनुमान मंदिर में गौ संत जगदीश गोपाल महाराज की प्रेरणा से बाल भजन गायिका दीक्षिता पटेल ने अपने जन्मदिन पर एक भजन संध्या “गौ माता के चरणों में वंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौ भक्त राजेश भावसार एवं विशिष्ट अतिथि मातृभूमि धर्म संघ किंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक कुंवर गगन सिंह राव व परम गौ भक्त निर्दोष पांचाल रहे। कुंवर गगन सिंह राव ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि धन्य है वे माता-पिता जिन्होंने इस बेटी को जन्म दिया।
.
हमें भी इस बालिका से प्रेरणा लेकर कार्य करने चाहिए। उन्होंने शाल ओढ़ाकर बालिका का स्वागत किया। बालिका ने गोपालन एवं संरक्षण से जुड़े सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर पूरा वातावरण धर्म में बना दिया। श्री राधा कृष्णा शंख मंदिर व्यवस्था एवं विकास समिति एवं मातृभूमि धर्म संघ के सदस्यों द्वारा तस्वीर भेंट कर एवं दुपट्टा ओढ़ा कर बालिका का स्वागत किया।
.
.
.
हनुमान मंदिर के धुला भगत ने तिलक लगाकर एवं साफा बांधकर अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान महेंद्र देवारा, अखिल व्यास, बकसू महाराज, मान सिंह पटेल, पूर्व सरपंच नागजी भाई, रविंद्र सिंह, सुनील निमावत, घनेंद्र सिंह, गोपाल सिंह राव, मातृभूमि धर्म संघ के जिला प्रभारी विनोद डिंडोर, नागेंद्र सिंह राव, रमेश चंद्र कटारा, प्रताप डिंडोर आदि उपस्थित रहे।
सालिया बांसवाड़ा से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए कांतिलाल शर्मा की रिपोर्ट
सालिया में मशहूर बाल भजन गायिका दीक्षिता पटेल के जन्मदिन पर हुआ भजन संध्या का आयोजन