.
.
.
.
काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए भयावह बम धमाकों के बाद शुक्रवार को कजाकिस्तान के शस्त्र भंडार में विस्फोट की खबर है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार इन धमाकों में नौ लोग मारे गए हैं। कहा जा रहा है कि ये धमाके जाम्बिल स्थित सैन्य अड्डे पर हुए। धमाके में नौ कर्मचारियों की मौत हो चुकी है और 90 लोग घायल हुए हैं। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक करीब 10 धमाके हुए हैं।
रक्षा मंत्री ने बताया कि धमाके के बाद आग के बवंडर उठे और आग देखते देखते आसपास के हथियारा गोदामों में फैल गई। मंत्रालय ने शुरुआत में कहा था कि छह धमाके हुए लेकिन कुछ अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया कि 10 से ज्यादा धमाके हुए हैं। धमाकों का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें आग बवंडर का रूप लेकर फैल रही है।
.
.
धमाके के बाद प्रशासन ने सैन्य अड्डे के आसपास रहने वाले लोगों को वहां से हटाया है। अभी करीब 1,000 लोगों ने वहां से अस्थाई तौर पर अपना घर छोड़ दिया है। रेलवे लाइन को बंद कर दिया गया है। धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है।
.
.
कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री नुर्लान येरमेकबायेव ने इन धमाकों के चलते इस्तीफे की पेशकश की है। बता दें, इससे पहले गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट पर दो बम धमाके हुए थे। इमनें 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई। हमले में कुल 95 लोगों के मौत की खबर सामने आई है।
.
.
.
.