
.
.
शेर पालना है तो पेट्रोल डीजल का मुंह क्या देखना? पेट्रोल डीजल 2-4 रुपये महंगा खरीद लोगे तो भूखे थोड़े न मर जाओगे कम से कम राष्ट्रभक्त सरकार है भगवान मोदी देवता (God Modi) हैं। मोदी (Modi) जैसा ईमानदार नेता, देवता चाहिए तो महंगे पेट्रोल डीजल से क्या डरना…. ये मैं नहीं बल्कि बहुत सारे लोग (पता नहीं कहाँ से आते हैं) कहते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) ऐसे मैसेज से भरा पड़ा है।
.
देश में महंगाई चरम पर है। खाने पीने की चीजों से लेकर हर किसी चीज पर दाम दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं। अब ऐसे में लोग, विपक्ष या मीडिया सवाल उठता है तो उन्हें देशद्रोही साबित कर दिया जाता है।
बता दें कि जो सबसे सस्ता यानि लोकल सरसों का तेल, रिफाइंड इस वक़्त 150 रुपये प्रति लीटर मिल रहे हैं। ध्यान रखें मैंने लोकल कहा है। अब अगर अडानी के तेल की बात करें तो वो 180 रुपये प्रति लीटर से भी ऊपर पहुंच चुका है।
.

.
देश में एक ओर कोरोना (Covid19) की मार है। और ये मार आम आदमी से लेकर खास आदमी हर किसी पर पड़ रही है। कारोबार, व्यापार सब मंदी के दौर से गुज़र रहा है। अब ऐसे में मोदी सरकार (Modi Government) की बात करें तो सरकार राहत देने की बात पिछले साल यानि अप्रैल से कर रही है। सरकार लाखों करोड़ों का राहत पैकेज भी लेकर आई लेकिन आम आदमी तक कितनी राहत पहुँची यह हमें बताने की जरूरत नहीं है।
.
बता दें कि भारत में कोरोना से अनौपचारिक (Unofficial) 50 लाख मौतें हुई हैं। जबकि सरकारी आंकड़े कहते हैं कि भारत में कोरोना से महज 4 लाख 34 हज़ार मौतें हुईं यानि आंकड़ों से 10 गुना से भी कम। अब देशभक्त सरकार है, कहा है तो सच्चाई भी होगी। भारत में कोरोना से हुई मौतों के दावों को लेकर सोशल मीडिया यानि आईटी सेल द्वारा प्रचारित किया जा रहा है कि इससे ज्यादा तो लोग एक्सीडेंट में, दारू पीने से मर जाते हैं, अब ऐसे लोगों से तर्क वितर्क किया जा सकता है?
.

.
.
.
.
तो हम आपको बता दें कि आज सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी, बहुत भारी बदलाव हुआ है। चार दिन के बाद आज पेट्रोल की कीमतो में भारी कमी की गई है। आम आदमी को जबरदस्त राहत देने का काम सरकार व तेल कंपनियों ने किया है।
लेकिन ये राहत क्यों मिली है यह जरा हम बता दें। आप शायद जानते हैं या नहीं लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में पिछले हफ्ते से गिरावट जारी है। कच्चा तेल (Crude Oil) 63 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ पहुंचा है। जून से दाम घटने का सिलसिला जारी है लेकिन भारत में जून से लेकर अब तक कितनी बार तेल के दाम बढ़े।
.
तो अब बता देते हैं कि तेल कंपनियों ने कच्चे तेल की कीमतें घटने का फायदा आम आदमी को कितना दिया है।
आम आदमी को झुनझुने का एक दाना मिला है। पेट्रोल की कीमतों में भारी कमी मतलब 17 से 20 पैसे घटाए गए हैं। वहीं डीजल की कीमत 18 से 20 पैसे घटी है। इस भारी भरकम कमी से आम आदमी झूम रहा है वो हर हर मोदी कर रहा है, मोदी के नाम की माला जप रहा है। इस बारी कमी से महंगाई और कितना असर पड़ेगा ये तो वक़्त कभी नहीं बताएगा।
.
.
लेकिन हम सिर्फ इतना कहना चाहेंगे कि सरकार लोक हित, पब्लिक हित, जनहित, देशहित में ऐसे अनेकों कार्य कर रही है जो आपको भी नहीं पता, न पता चल पाएगा, न आप पता लगा पाएंगे। पेट्रोल डीजल के दामों में सरकार ने इतनी कमी की है तो कम से कम सेलिब्रेशन तो बनता ही है।
पेट्रोल डीजल के दामों में भारी कमी के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.64 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.07 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.66 रुपये व डीजल की कीमत 96.64 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.93 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.13 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 100 के पार है यहां पेट्रोल 102.34 रुपये लीटर है तो डीजल 93.66 रुपये लीटर है।
.
.