डूंगरपुर,राजस्थान
08 मार्च 2021
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड डंूगरपुर एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्काउट गाइड बालिकाओं का जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्काउट सीओ सवाई सिंह ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के दिशा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली दस बालिकाओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त बालिकाएं डंूगरपुर जिले की है जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग एवं कार्य करते हुए नाम रोशन किया है।
उन्होंने बताया कि बालिका गाइड राखी गहडा, ममता कटारा, निकीता कटारा, प्रिया खराडी, रिंका रोत, वंदना रोत, ओम एवं आचल चौबीसा को सम्मानित किया।
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय डूंगरपुर
रिपोर्ट
राजस्थान ब्यूरो
जगदीश तेली
खबर 24 एक्सप्रेस
राजस्थान