Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Fact Check, Social Media पर मासूम बच्ची को पीटने का Viral Video, सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Fact Check, Social Media पर मासूम बच्ची को पीटने का Viral Video, सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप

भारत में बच्चों के ऊपर अत्याचार के मामलों में तेज़ी चिंता बढ़ाने वाली है। बच्चों पर अत्याचार के मामलों में भारत टॉप देशों के सूची में है।
बच्चों पर अत्याचार के वायरल वीडियो सोशल मीडिया में आये दिन दिख जाते हैं, जिन्हें देखकर रूह कांप जाती है। बच्चों पर अत्याचार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाती है।

ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं। दरअसल एक महिला छोटी सी बच्ची को बेरहमी से मार रही है। वीडियो में बच्ची खुद को बचाने की गुहार भी लगा रही है लेकिन बेरहम औरत बच्ची को बहुत बुरी तरह से मारती नज़र आ रही है।
जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो ये वीडियो जम्मू कश्मीर के कठुआ का निकला। बच्ची की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है।


लेकिन आपको बता दें कि वीडियो नवंबर 2019 का है और बच्ची को पीटने वाली उसकी मां है, बच्ची की पिटाई का वीडियो उसके बाप ने ही बनाया था।
वीडियो में बच्ची रोते हुए रहम की गुहार लगा रही, वो अपने बाप से भी बचाने की अपील कर रही है लेकिन बेरहम माँ फिर भी नहीं मानी।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने केस दर्ज किया और बच्ची के माता-पिता को गिरफ़्तार कर लिया। तो हमारी पड़ताल में वीडियो तो सही था लेकिन वीडियो नवंबर 2019 का निकला जो अभी भी वायरल हो रहा है।

एक दूसरे मासूमियत भरे वायरल वीडियो की पड़ताल की तो ये दूसरा वीडियो बिहार से एक बच्ची का निकला, बच्ची को पढ़ाते हुए एक व्यक्ति उसे पीट रहा है और बच्ची बेहद ही मासूमियत भरे लहज़े में कहती नज़र आ रही है, “मार मार के न पढ़ाओ भैया…” वीडियो देखने वाले बहुत से लोग उसे मजाक में भी ले रहे हैं तो वहीं कुछ उस मारने वाले पर गुस्सा उतार रहे हैं।


जो वीडियो वायरल हो रहा है वो 26 सेकंड का है लेकिन जब हमने इस वीडियो की तहकीकात की तो मामला कुछ और ही निकला। वीडियो दिसंबर 2020 का निकला। बच्ची पढ़ाने वाला बच्ची से ABCD के बारे में पूंछता है लेकिन बच्ची हर बार गलत जबाव देती नज़र आ रही है, लेकिन जब पढ़ाने वाला बच्ची से टीवी सीरियल के बारे में पूंछता है तो बच्ची टीवी सीरियल के कैरेक्टर के नाम भी बताती नज़र आ रही है। वो पढ़ाई को छोड़कर सबकुछ बता रही है।


मासूमियत भरे इस वायरल वीडियो को आप भी देखें।

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply