Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / जिला कलक्टर ओला ने टीएडी एवं जिला परिषद् कार्यालय का किया औचक निरीक्षण हॉस्टल छात्रों की छात्रवृति के शीघ्र निष्पादन के निर्देश

जिला कलक्टर ओला ने टीएडी एवं जिला परिषद् कार्यालय का किया औचक निरीक्षण हॉस्टल छात्रों की छात्रवृति के शीघ्र निष्पादन के निर्देश

डूंगरपुर, 25 फरवरी

जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने गुरूवार को कार्यालय शुरू होते ही कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित टीएडी विभाग एवं जिला परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों से, संबंधित विभाग के कार्यो की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने टीएडी विभाग में हॉस्टल के छात्रावास को दी जाने वाली छात्रवृति के बारें में जानकारी ली।

इसमें संबंधित कार्मिक ने बताया कि चार सौ पचास स्कूल में छात्रवृति पेंडिंग होना बताया।

जिला कलक्टर ओला ने छात्रवृति कार्य के लम्बित होने को लेकर नाराजगी जताते हुए बकाया होने का कारण पुछा।

इस पर टीएडी के शिक्षा अधिकारी रणछोड लाल डामोर ने बताया कि छात्रों की अंकतालिका नहीं देने की वजह से छात्रवृति बकाया चल रही है।

जिला कलक्टर ओला ने छात्रवृति कार्य के शीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिये हैै।

टीएडी में निर्माण कार्यो को लेकर भी जानकारी ली ।

इस पर कार्मिक ने झौंथरी आश्रम छात्रावास का कार्य बकाया होने के बारे में बताया।

उन्होंने कार्यकारी एजेन्सी को नोटिस देने के निर्देश दिये है।

जिला कलक्टर ओला ने गुमानपुरा के नवीन कार्य, झौंथरी आश्रम छात्रावास एवं गेस्ट हाउस के संबंधी जानकारी लेकर निरीक्षण करवाने के निर्देश दिये है।

जिला कलक्टर ओला ने टीएडी कार्यालय में नियुक्त शिक्षक विनायक पंचाल को तत्काल कार्यालय से स्कूल के लिए कार्यमुक्त करवाया।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ओला ने जिला परिषद् कार्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया।

साथ ही कार्मिकों के टेबलो पर पड़ी फाईलों के बारें में जानकारी लेते हुए तत्काल निष्पादन करने के निर्देश दिये है।

जिला परिषद के परिसर में कमरों को भी देखा एवं कार्यालय में पडी फाईलों को नियत स्थान पर संधारित करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने स्टोर के प्रभारी को बुलाकर नाराजगी जताते हुए सभी रिकार्ड नियत स्थान पर रखने के निर्देश दिये हैं।

सुचना एवम जनसम्पर्क कार्यालय
डुंगरपुर

रिपोर्ट

राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply