Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / इंदिरा रसोई में गुणवत्ता युक्त भोजन देने, प्रचार करने एवं साप्ताहिक रिपोर्ट बनाने के निर्देश

इंदिरा रसोई में गुणवत्ता युक्त भोजन देने, प्रचार करने एवं साप्ताहिक रिपोर्ट बनाने के निर्देश

डूंगरपुर,राजस्थान
22 फरवरी2021

राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्ण्पाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्ण्पाल सिंह चौहान ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्या को देखकर उनके निष्पादन करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है।

बैठक में उन्होंने बिजली विभाग, जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रसद विभाग, नगरपरिषद् एवं वन विभाग से जानकारी ली।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चौहान ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता गजराज मीणा को बिजली के ढ़ीले तारों को कसने के निर्देश दिये।

उन्होंने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रमोद वर्मा से शहर में जलदाय की आपूर्ति के पाईपों से हो रहे रिसाव को अभियान चलाकर मरम्मत करने के निर्देश दिये।

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जगराम मीणा को स्वीकृत हुए कार्यो के अनुरूप साप्ताहिक प्रगति बैठक में बताने के निर्देश दिये है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चौहान ने नगरपरिषद के बाबुलाल चौधरी को सागवाड़ा के इंदिरा रसोईघर में गुणवत्ता युक्त भोजन देने, रसोईघर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं नानाभाई पार्क के पास लगे सूचना बोर्ड को ठीक कराने व दिहाडी श्रमिक, वेंडरों को भोजनशाला में भोजन कराने की सौ प्रतिशत लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिये है।

बैैैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चौहान ने एसीएफ प्रशांत गर्ग को वन भूमि पौधारोपण के लक्ष्य पर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने को कहा गया।

बैठक में जिला रसद अधिकारी हजारीलाल अलोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बंशीलाल रोत, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश राजवानिया, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता के.एस.कलासुआ सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे

सुचना एवम जनसंपर्क कार्यालय डुंगरपुर

रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो
जगदीश तेली
9887683893

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply