बेणेश्वर धाम साबला डूंगरपूर,
11 जनवरी 2021
जिले के त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम डंूगरपुर में दर्शनार्थियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलक्टर डंूगरपुर सुरेश कुमार ओला एवं जिला कलक्टर बांसवाड़ा अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बेणेश्वर धाम पर गुरूवार को विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर गाइडलाईन अनुसार होर्डिग्स लगाने, बैनर लगाने के निर्देश प्रदान किये।
साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाने वाले व्यक्तियों को मेला स्थल पर दर्शन हेतु प्रवेश देने एवं त्रिवेणी संगम में नदी किनारे जहां गहराई कम हो वहीं पर स्नान का स्थान निर्धारित करने के निर्देश दिये है।
उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी आवाजाही स्थल एवं दर्शन स्थलों पर बिजली व्यवस्था को सुनिश्चित करें। साथ ही पुलिस मोबाईल टीम लाउड स्पीकर के साथ मेला स्थल पर भ्रमण करते हुए लोगों को जानकारी देते रहें।
उन्होंने साबला से बेणेश्वर मार्ग पर एक प्रवेश द्वारा बनाये जाने तथा वहां पर पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि दर्शनार्थियों के लिए पीने के पानी हेतु समुचित प्रबंधन किया जाएं। मेडिकल विभाग द्वारा ‘‘नो मास्क नो एंट्री‘ की जानकारी देने एवं मेला स्थल पर मेला चलने तक 108 एम्बुलेंस तैयार रखने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने कहा कि धाम पर आने वाले दर्शनार्थी एवं अन्य समस्तजन स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पर लगे कचरा पात्र में ही कचरे को डाले, इस हेतु जागरूक किया जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संगम पर आने वाले श्रद्धालु अस्थी विसर्जन एवं अन्य उत्तरायण क्रियाओं के समय गहरे पानी में नहीं जायें एवं सामुहिक भोज बनाने के बाद कचरे को त्रिवेणी संगम के बहते पानी में नहीं बहायंे।
कचरे को कचरा पात्र में नियत स्थान पर ही डालें, इस हेतु भी समुचित प्रबंधन के निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर ओला ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर गाईडलाईन की अनुपालना में इस बार धाम स्थल पर खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही किये जाएगें।
उन्होंने स्काउट और एनसीसी कैडेट्स को मेला स्थल पर दर्शनार्थियों को मार्ग दर्शन हेतु सेवाएं देने के निर्देश दिये।
मेला स्थल नियुक्त इन कैडेट्स को आई कार्ड भी उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने कहा कि नशा एवं शराब पर पूर्णताः पाबंदी रखे एवं जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये।
साथ ही उन्होंने त्रिवेणी संगम के पास बचाव के लिए रेत से भरे कट्टे तैयार रखने, बाल्टियां, रस्सियां, गोताखोर को तैयार रखने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि आवाजाही मार्ग एवं दर्शन स्थल पर आवारा पशुओं के इधर-उधर घुमने से दर्शनार्थियों को परेशानी हो सकती है अथवा भगदड की स्थिति बन सकती है, इसको देखते हुए आवारा पशुओं के लिए एक कांजी हाउस तय किया जाएं
इसमें पशुओं के लिए चारा एवं हरी घास डाली जाएं।
उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संगम में जहां पानी की गहराई है वहां वन विभाग मॉनिटरिंग करके देखे कि कई मगरमच्छ या जहरीला जानवर नहीं हो।
उन्होंने ग्रामीणों द्वारा नदी से मछली पकडने वालो की शिकायत पर इस पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिये।
बैठक में ग्रामवासियों द्वारा बांसवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर रात्रि के समय असामाजिक तत्वों द्वारा लूटपाट एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी
इस पर समस्त अधिकारियों द्वारा मौका स्थल देखा गया। जिला कलक्टर बांसवाड़ा अंकित कुमार सिंह ने मौका देखकर बांसवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी तथा आवाजाही मार्ग पर पुलिस गस्ती दल लगाने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रधान ललिता देवी डेण्डोर, सरंपच संगीता देवी मीणा, पूर्व विधायक राईया मीणा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डंूगरपुर, उपखण्ड अधिकारी आसपुर प्रवीण कुमार मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा, पुलिस विभाग, कृषि विभाग, बिजली विभाग, जलदाय विभाग, टीएडी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम पंचायत, पर्यटन विभाग, वन विभाग, वाल्मिकी ट्रस्ट एवं हरी मंदिर साबला के पदाधिकारी, एवं ग्रामीण आदि मौजूद थे
बेणेश्वर धाम साबला
खबर 24 एक्सप्रेस
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली