डूंगरपुर, 18 जनवरी
राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन करने को लेकर सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में जिले की जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग माध्यमिक, प्रारम्भिक, बिजली विभाग, परिवहन विभाग, टीएडी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से विभागीय कार्यो की समीक्षा के संबंध में जानकारी ली गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चौहान ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चौहान ने महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी कमला परमार से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति न्यून रहने की जानकारी ली
साथ ही उन्होंने समस्त सीडीपीईओ से चार ब्लॉको की न्यून कार्य की प्रगति को बेहतर करने निर्देश दिये।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक गोवर्धन यादव ने बिछीवाड़ा के मॉडल स्कूल में बिजली बंद होने के बारें में बताया।
बिजली कनेक्शन करने को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर चौहान ने बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता विनय कुमार को मॉडल स्कूल बिछीवाड़ा में बिजली कनेक्शन करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चौहान ने समस्त विभागीय अधिकारियों को जिला कलक्टर के आदेशों की अनुपालना में ब्लॉक स्तर पर अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी उपखण्ड अधिकारी को देने के निर्देश दिये है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समस्त पंचायत समिति एवं शिक्षा विभाग से संबंधित बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र अतिशीघ्र करवाने के निर्देश दिये है।
बैठक में नगरपरिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित, जलदाय विभाग के प्रमोद वर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बंशीलाल रोत, प्रारम्भिक के गोवर्धनलाल यादव, सहायक निदेशक हर्षित चौबीसा, बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता विनय कुमार, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता अजय भार्गव, महिला एवं बाल विकास के उप निदेशक कमला परमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जगराम मीणा, डॉ कमलेश, विशाल एवं समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो