![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2021/01/kim-kardashian-controversies-sex-tape-leek-entertainment-desk-khabar24-express-1024x623.jpg?resize=618%2C376&ssl=1)
पॉपुलर हॉलीवुड पर्सनालिटी किम कर्दाशियां ने शादी के सात साल बाद कान्ये वेस्ट से तलाक ले लिया है. अपनी तलाक की वजह से किम चर्चा में हैं। लेकिन तलाक से पहले भी किम कई वजह से सुर्खियों में रह चुकी हैं। कभी उनका सेक्स टेप लीक तो कभी वैंपायर फेशियल लुक विवाद में रह चुका है।
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2021/01/kim-kardashian-controversies-sex-tape-leak-entertainment-desk.jpg?resize=618%2C309&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/www.khabar24.tv/wp-content/uploads/2021/01/nude-mask-kim.jpeg?resize=570%2C538&ssl=1)
किम कर्दाशियां का सबसे बड़ा कंट्रोवर्सी उनके सेक्स टेप लीक को लेकर हुआ था। किम अपने बर्थडे पर अपने बॉयफ्रेंड रे जे के साथ गईं थी जब उन्होंने अपना इंटीमेट मोमेंट भी कैमकॉर्डर में कैप्चर किया था। उनका यह टेप एडल्ट फिल्म कंपनी ने पब्लिश कर दिया था, जिसपर किम ने सफाई दी थी कि उन्होंने इसके डिस्ट्रीब्यूशन की इजाजत नहीं दी थी।
बात करें किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट की तो दोनों ने 2014 में शादी की थी। दोनों के 4 बच्चे हैं। पिछले काफी समय से उनके रिश्तों में खटास की चर्चा है।