Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / दाहोद में कार और बाइक की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल : Khabar24 Express

दाहोद में कार और बाइक की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल : Khabar24 Express

Dahod : दाहोद में इंदौर हाइवे ब्रिज के पास एक स्कोर्पियो और 2 बाइक की भीषण टक्कर हो गयी, इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट काफी भयानक था, स्कोर्पियो काफी तेज गति से आ रही थी और दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मरने वाला व्यक्ति अपंग बताया जा रहा है।

पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। और मरने वाले को पोस्टमार्टम के भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और स्कोर्पियो सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

दाहोद से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए अर्हम जैन और राजेश सिसोदिया की संयुक्त रिपोर्ट

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply