कड़ी मेहनत और लग्न के साथ आगे बढ़ने वाली मशहूर सिंगर नेहा कक्कर की शादी तय हो चुकी है, अपने पहले प्यार से हार चुकी नेहा को आखिर उनका सच्चा प्यार मिल ही गया, नेहा अपने प्रेमी रोहनप्रीत से जल्द ही शादी रचाने वाली है उनकी वैडिंग तारीख़ 24 अक्टूबर को तय हुई है।
नेहा कक्कर सुपरहिट सिंगर्स में से एक जिनके गाने बड़े- बूढ़े और बच्चो की जुबान पर रहते है, नेहा रोमांटिक और सभी गाने गाती है नेहा अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कर और भाई टोनी कक्कर के साथ रहती है, नेहा अपनी स्माइल के लिए जानी जाती है वो बहुत क्यूट है, नेहा कक्कर का प्रेम प्रसंग पहले हिमांश कोहली के साथ था, जिनकी बहुत सारी खबरें सोशल मीडिया और मीडिया पर आई थी, दोनों ने ‘ओ हमसफ़र’ गाने पर एक्टिंग की है।
नेहा कक्कर का हाल ही में रोहनप्रीत के साथ रोका हुआ है उनकी साथ कि बहुत सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, नेहा कक्कर अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित है, नेहा कक्कर की शादी को लेकर बहुत सारे सितारों ने उन्हें बधाइयां दी है, उनके एक्स हिमांश ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि वह बहुत खुश है यह देखकर की नेहा उनसे बाहर आ चुकी है, और एक पवित्र बंधन में बंधने जा रहे है।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा।