साबला, डूंगरपुर राजस्थान
अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ तहसील कार्यकारिणी साबला एवं सुरपुरिया सेवक समाज खेड़ा खलील चौखला द्वारा बुधवार दोपहर 2:00 बजे उपखंड कार्यालय साबला में विगत दिनों खलील निवासी प्रकाश पुत्र नाथूलाल सेवक की हत्या के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर साबला तहसील अध्यक्ष धनेश्वर सेवक , खेड़ा खलील चौखला, अध्यक्ष मोतीराम सेवक बड़लिया, महामंत्री सुरेश शर्मा साबला, जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल शर्मा, भाड़गा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी बद्रीलाल सुथार को माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रकाश के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई ।आपको बता दें कि विगत 3 अक्टूबर की रात को खलील निवासी युवा प्रकाश पुत्र नाथूराम सेवक की अज्ञात हत्यारों द्वारा हत्या कर दी गई एवं पुलिस प्रशासन अभी तक हत्या का कोई सुराग नहीं लगा पाया है। इसलिए पुजारी सेवक समाज में भारी रोष व्याप्त है। समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन हत्या का खुलासा जल्दी नहीं करता है तो आगामी समय में समाज द्वारा अगले कार्यक्रम की रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर जयेश सेवक उपसरपंच साबला, मानशंकर सेवक साबला, छगनलाल सेवक मुंगेड, प्रकाश सेवक मुंगेड, अजय सेवक बडौदा, राजेंद्र सेवक काबजा, मुकेश सेवक काब्जा, संदीप सेवक साबला, दिलीप सेवक साबला, आशीष सेवक साबला, रमेश सेवक माल, गणेशलाल सेवक साबला, विनोद सेवक खलील, प्रीतम सेवक साबला समेत बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।
साबला से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए कांतिलाल शर्मा की रिपोर्ट।