कोरोना की बढ़ते रफ़्तार ने बॉलीवुड के अनेकों बड़े नामों के साथ, अब 90 के दशक के बहुचर्चित सुर सम्राट कुमार सानू का भी नाम जोड़ लिया है।
दरअसल, कुमार सानू अमेरिका अपने परिवार से पूरे 9 महीने बाद मिलने जा रहे थे, परन्तु यात्रा से पूर्व होने वाले कोविड 19 के टेस्ट में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया, यह तकरीबन 10:00 बजे की बात है इसकी पुरु जानकारी कुमार सानू के मैनेजर जगदीश ने दी।
जगदीश ने बताया की कुमार सानू को कोरोना जैसे कोई लक्षण नही थे, बस थोड़ी कमजोरी महसूस हो रही थी।
संक्रमित पाएं जाने के बाद उनका अमेरिका जाना तो रदद् हुआ ही साथ ही साथ उन्हें BMC ने घर मे खुद को अकेले रखने के आदेश भी दिए।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा