डुंगरपुर राजस्थान
डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है | आसपुर थाना पुलिस ने प्रताप चोराहे पर कार्रवाई करते हुए शराब से भरी एक पिकअप को जब्त किया है | मामले में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए 7 लाख रुपए की शराब बरामद की है |
आसपुर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया की मुखबिर के जरिये शराब तस्करी की सुचना मिली था जिस पर थाने के पास प्रताप चोराहे पर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह चौहान मय जाब्ता सहित पुलिस कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह व कांस्टेबल लोकेन्द्रसिंह की अहम भूमिका निभाने हुए नाकेबंदी की गई इस दौरान जब एक पिकअप आई और उसकी तलाशी ली तो पिकअप के ऑयल कंटेनर में शराब छिपाकर रखी हुई थी | पुलिस ने पिकअप के ऑयल कंटेनर से 180 कार्टन जब्त कर उदयपुर निवासी चालक तुलसीराम डांगी को गिरफ्तार किया है | जब्त शराब की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है | पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शराब उदयपुर से भरकर गुजरात के बड़ोदा ले जाना बताया है | फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |
आसपुर से खबर24एक्सप्रेस के तहसील ब्यूरो हेमंत जोशी की रिपोर्ट