आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका श्री राम भक्त सैंकड़ों वर्षों से इंतजार कर रहे थे। एक प्राचीन विवाद का सुप्रीमकोर्ट के फैसले से समापन हो गया। और दोनों पक्ष मान गए। दोनों पक्षों के मानने के साथ ही हिंदुओं का मान सम्मान, श्री राम के प्रति उनकी आस्था में मानों एक अद्भुत शक्ति आ गयी हो। श्री राम के भक्तों को ठीक वैसे ही लगा जैसे साक्षात श्री राम प्रकट होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हों।
भूमि पूजन के साथ 5 अगस्त से भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। पीएम मोदी भी भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं।
ये सभी के लिए एक बेहद ही सुखद और आनंदमय, भक्तिमय पल है। अब जल्द ही श्री राम के मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।
#RamMandirNirman #AyodhyaRamMandir #ShriRamMandirNiramanDate #AyodhyaShriRam
#Khabar24Express,