सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज ने महाराष्ट्र चुनावों से पहले महाराष्ट्र और हरियाणा को लेकर भविष्यवाणी की थी। स्वामी जी ने कहा था कि दोनों ही राज्यों में बीजेपी सरकार बनाएगी। इतना ही नहीं स्वामी जी ने यह भी कहा था कि दोनों प्रदेशों में वर्तमान मुख्यमंत्री ही वापस से अपने-अपने प्रदेशों की इस बार भी कमान संभालेंगे।
लेकिन जब दोनों प्रदेशों का रिजल्ट आया तो एक बार को लगा कि स्वामी जी की भविष्यवाणी गलत साबित हो गई। लेकिन हरियाणा में बीजेपी ने जोड़ तोड़ करके आराम से सरकार बना ली और मुख्यमंत्री भी खट्टर ही बनें।
लेकिन महाराष्ट्र की भविष्यवाणी पर लगा कि इस बार स्वामी जी की भविष्यवाणी सच साबित नहीं होगी। यहाँ तक कि शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी के मंत्रिमंडल की लिस्ट भी जारी हो गयी। मुख्यमंत्री के नाम पर भी मोहर लग गयी। उद्धव ठाकरे के नाम पर तीनों दलों में सहमति बन गई साथ ही यह भी सहमति बनीं की कांग्रेस, एनसीपी की तरफ से एक एक उप मुख्यमंत्री होगा और शिवसेना के 14 मंत्री, एनसीपी के 14 मंत्री और कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे।
इसके अलावा आज यानि 23 नवंबर को तीनों पार्टियों को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी। लेकिन आज सुबह 5 बजे ही सपथ ग्रहण बीजपी का हो गया।
यानि यह पहली बार हुआ कि अखबारों में मुख्यमंत्री शिवसेना का और सपथ ले ली बीजेपी वाले ने।
खैर जो हुआ सो हुआ। राजनीति है यहाँ कुछ भी संभव है। लेकिन इन सबसे परे अगर सोचा जाए तो स्वामी जी भविष्यवाणी याद आ गयी। स्वामी जी ने कहा था कि बीजेपी की ही सरकार बनेगी। स्वामी जी ने यह भी कहा था कि सरकार बनाने में भले थोड़ी बहुत समस्या आएगी लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही होंगे।
इसके अलावा स्वामी जी ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि मुख्यमंत्री तो देवेंद्र ही बनेंगे लेकिन कुछ समय बाद समस्या आ सकती है और उन्हें बीजेपी की तरफ से नई जिम्मेदारी दी जा सकती है।
आजकी राजनीति के हालात कह तो यही रहे हैं, क्योंकि बीजेपी जिनके समर्थन से सत्ता में दोबारा आयी है इतना पक्का यकीन के साथ नहीं कहा जा सकता कि यह सरकार पूरे पांच साल चल पाएगी।
हो सकता है बीच मझदार में नाव बदलनी पड़े। और शिवसेना की तरफ से सीएम उद्धव हो और बीजेपी का समर्थन हो।
यह राजनीति है कुछ भी संभव है।
लेकिन इन सबके बीच सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज की जो बातें हैं या उनकी भविष्यवाणियां हैं, एक बार फिर साबित करती हैं कि स्वामी जी ने जो बोल दिया वो पत्थर की लकीर होगा।
यानि आजतक स्वामी जी ने जितनी भी भविष्यवाणी की हैं उनमें से जरा भी इधर उधर नहीं हुआ। 100% सच साबित हुई। स्वामी जी के भक्त स्वामी जी को यूं ही भगवान का दर्जा नहीं देते हैं। कुछ तो बात है जो सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज को दूसरे संतों से अलग बनाती है।
बुलंदशहर से ख़बर 24 एक्सप्रेस के लिए शुभम तेवतिया की रिपोर्ट